Home Featured जलजमाव से त्रस्त गाँधीनगर मुहल्ले के स्थानीय लोगो ने फूंका नगर विधायक का पुतला।
July 14, 2019

जलजमाव से त्रस्त गाँधीनगर मुहल्ले के स्थानीय लोगो ने फूंका नगर विधायक का पुतला।

दरभंगा: रविवार को शहर के गाँधीनगर मुहल्ले के स्थानीय लोगो द्वारा नगर विधायक संजय सरावगी का पुतला दहन किया गया। लोगो ने कहा कि नगर विधायक प्रत्येक चुनाव से ठीक पहले आकर शिलान्यास का खेल खेलते हैं। लोगो की सबसे बड़ी समस्या जस की तस रहती है। मोहल्ला चारो तरह पानी से ही घिरा हुआ रहता हैं। इस कारण लोग घरों में ही सिमटे रहने को मजबूर हैं। अबतक दो बार नाले का शिलान्यास हो जाने के बाबजूद काम जमीन पर काम नहीं हो सका हैं । 7 से 8 फिट गहरा नाला भी बना हुआ हैं । फिर भी बारिश के दिनों में नाला रोड एक हो जाने से यहाँ नाला भी है की नहीं मालूम करना मुश्किल हो जाता है। जिस कारण लोग दुर्घटना के शिकार होते है। सबसे ज्यादा परेशानी राहगीरों को होती है। चार बार से विधायक रह चुके संजय सरावगी ने अबतक दोनार से टीन्ही पुल तक के नाला निर्माण पर झूठे आश्वासन के सिवा जनता को कुछ भी नहीं दिया। नगर आयुक्त से लेकर दरभंगा मेयर तक की ओर से अब तक सिर्फ झूठ ही बोला गया हैं। नाला निर्माण नहीं होने के कारण दोनार गुमती से पूर्व दिलावरपूर,गांधीनगर,गंज दालमिल,छपकी आदि जगहों का प्रत्येक वर्ष बुड़ा हालात बनी रहती हैं । यहाँ की आवादी लगभग पांच हजार की होगी । इस मोहल्ला में 2 चापाकाल से काम चलाया जा रहा है । घुटने भर से ऊपर नाले के गन्दे पानी में चलकर पीने के लिए कुछ बाल्टी पानी भर लेते हैं। जिससे लोगो के पाँव सूझ गए हैं और जख्म हो जाते हैं। यहाँ के कई ऐसे परिवार है जो इस जल जमाव से तंग आकर घरों में ही कैद से हो गए है। कुछ वर्ष पूर्व तीन प्राइवेट स्कूल व कई कोचिंग चलते थे जो की अब पानी की समस्या के कारण बंद हो चुके हैं । एक ओर जहां प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत जैसी योजना चला रहे हैं , तो वही दूसरी ओर शहर के बीचोबीच आने वाले गांधीनगर में प्रत्येक वर्ष यह जल जमाव की समस्या बनी रहती है। एक तरफ मुख्य्मंत्री हर घर जल-नल योजना चला रहे है। दूसरी तरफ जल से त्रस्त गाँधीनगर की समस्या है। अब तक एक घर में भी एक नल तक नहीं लगाया गया है। लेकिन ये और बात है की वर्षा का पानी व नालो का पानी हर घर में जरूर पहुँच जाता हैं ।
आक्रोशित लोगों द्वारा रविवार को विधायक का पुतला दहन किया आक्रोशित लोगो ने पुतला दहन किया गया है।
मौके पर अमन सक्सेना, राजीव राय,जय प्रकाश झा, बाबुल राज, सुधीर मण्डल, सुनील मण्डल, मुन्ना माइकल, दिलीप राय, दीपक कुमार, अमर दास, बिपुल कुमार, अभिनाश शर्मा, लालू चौधरी, चन्दन झा, रमेश दास, संजय शर्मा, रामाशीष राय, मालती देवी, सोनू कुमार, चंदन मण्डल, सरवन चौधरी, आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…