Home Featured कैथवार और ककोढ़ा गांव के पास तटबन्ध टूटने से लगभग 50 हजार की आबादी प्रभावित।
July 14, 2019

कैथवार और ककोढ़ा गांव के पास तटबन्ध टूटने से लगभग 50 हजार की आबादी प्रभावित।

दरभंगा: जिले के तारडीह प्रखंड के कैथवार और ककोढ़ा गांव के पास रविवार की अहले सुबह कमला-बलान नदी का पश्चिमी तटबंध लगभग 250 फीट की दूरी में टूट गया। इससे दो पंचायतों की लगभग 50 हजार की आबादी प्रभावित हुई है। कैथवार पंचायत के कैथवार, सकतपुर, तारडीह, नारायणपुर, मसवासी, बैजनाथपुर, सोनपुर और नदियामी घाट गांव में तीन से चार फीट पानी फैल गया है। इन गांवों के लोग घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं।

इधर, ककोढा गांव के पास रविवार की सुबह करीब 4: 20 बजे कमला नदी का पश्चिमी तटबंध लगभग 200 फीट की दूरी में टूटने से ककोढ़ा, महिया, छुथरिया, मतनाजे रहिटोला, मछैता सहित कई गांवों में दो से ढाई फीट पानी फैल गया है। लोग घर छोड़कर ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे हैं। सूचना मिलते ही बीडीओ धनंजय कुमार व सीओ अशोक कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तटबंध पर कैम्प लगा रखा है। इधर, मधुबनी जिले के नरुआर गांव में कमला-बलान का तटबंध टूटने के कारण दरभंगा जिले के मनीगाछी प्रखंड के उजान गांव में पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है। यहां भी बाढ़ का पानी आने की आशंका है। बाढ़ प्रभावितों के लिए लहेरियासराय के नेहरू स्टेडियम में फ़ूड पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। प्रखंड प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गया है। सिविल सर्जन डॉ. एएन झा ने तारडीह, मनीगाछी और अलीनगर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को अलर्ट रहने को कहा है। उन्हें मुख्यालय में रहते हुए बीडीओ और सीओ से समन्वय बनाकर काम करने को कहा गया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी समेत सभी कर्मियों का अवकाश रद्द कर दिया गया है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…