Home Featured बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए सड़कों की तुरंत करायें मरम्मत: डीएम।
July 15, 2019

बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए सड़कों की तुरंत करायें मरम्मत: डीएम।

दरभंगा : बाढ़ का पानी सड़कों पर आ जाने के चलते सड़कों का जो भाग क्षतिग्रस्त हो गया है, उसकी तुरंत मरम्मति कराने का निर्देश ग्रामीण कार्य प्रमण्डल के अभियंता को दिया गया है। ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार के सचिव विनय कुमार द्वारा बाढ़/अतिवृष्टि कि चलते क्षतिग्रस्त पथों की आपातकालीन मरम्मति कराकर अविलम्ब यातायात बहाल करने का सख्त निर्देश जारी किया गया है ताकि बाढ़ पीड़ित लोगों तक राहत सामग्री आसानी से पहुँचाया जा सके। सचिव द्वारा सभी अधीक्षण/कार्यपालक अभियंता को कहा गया है कि बाढ़/अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त पथों का स्वयं निरीक्षण कर आपातकालीन मरम्मति का प्राक्कलन पीडब्लूडी कोड के तकनीकी प्रावधानों के मुताबिक तैयार कर के सक्षम प्राधिकार से तकनीकी अनुमोदन प्राप्त कर ली जाए एवं ऐसे प्रत्येक पथ के बारे में पथवार निधि का अधियाचना हेतु विभाग को तुरंत स्पष्ट प्रतिवेदन भेजी जाए। इसके साथ ही सचिव द्वारा सभी अभियंता को अपने मुख्यालय में अनिवार्य रूप से रहकर विभागीय निदेशो का पालन करने हेतु निदेश जारी किया गया।
सचिव द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि किसी पथ को बाढ़ से क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए अगर निरोधात्मक कार्रवाई की आवश्यकता हो तो पीडब्लूडी कोड के आपातकालीन प्रावधान के अनुसार निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…