Home Featured बाढ़ के बहाने नीतीश की सिद्दीकी से मुलाकात के बाद चढ़ा बिहार का सियासी पारा।
July 21, 2019

बाढ़ के बहाने नीतीश की सिद्दीकी से मुलाकात के बाद चढ़ा बिहार का सियासी पारा।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: दरभंगा के केंद्र बिंदु से निकलकर बिहार के राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर आ रही है। खबर सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्धकी के बीच मुलाकात की है। दरअसल सीएम नीतीश कुमार आज बिहार के बाढ़ राहत शिविरों का जायजा लेने निकले हैं इस दौरान वे दरभंगा के अलीनगर स्थित आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्धकी के घर पहुंचे हैं और उनसे मुलाकात की है। सीएम के दरभंगा दौरे को लेकर सिद्धकी पहले से हीं दरभंगा में मौजूद थे। बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब्दुल बारी सिद्दीकी के घर पहुंचे हों।
बिहार में महागठबंधन की सरकार के दौरान सिद्दीकी नीतीश कुमार की कैबिनेट में वित्त मंत्री थे। दोनों के बीच नजदीकियां भी थी लेकिन लालू परिवार के कारण रिश्तो में खटास आ गई। बाद में महागठबंधन टूटा तो सिद्दीकी विपक्ष में जा बैठे। बहरहाल सीएम नीतीश कुमार औ अब्दुल बारी सिद्धकी के बीच के मुलाकात के मायने निकाले जा रहे हैं और बिहार के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। इस मुलाकात को आरजेडी और नीतीश के बीच बढ़ती नजदीकियों से जोड़कर देखा जा रहा है और उन कयासों से भी जो अक्सर लग रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…