Home Featured निजी तौर पर भी राहत कार्य चला कर जनप्रतिनिधियों केलिए मिशाल पेश कर रही हैं जिप उपाध्यक्ष।
July 21, 2019

निजी तौर पर भी राहत कार्य चला कर जनप्रतिनिधियों केलिए मिशाल पेश कर रही हैं जिप उपाध्यक्ष।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: बाढ़ पीड़ितों तक जहां सरकारी स्तर राहत वितरण चल रहा है, वहीं कई गैर सरकारी संगठन और सामाजिक लोगो द्वारा भी अपने स्तर से राहत वितरण किया जा रहा है। बात जब जन प्रतिनिधि की हो तो अक्सर सरकारी राहत आदि को।अपने हाथ से देकर फ़ोटो खिंचवाते नजर तो आ जाते हैं, पर सामान्य तौर निजी पैसे से राहत सामग्री बांटते कोई जन प्रतिनिधि बिरले ही नजर आते हों।
ऐसे ही जनप्रतिनिधि के तौर जिला परिषद उपाध्यक्ष ललिता झा के द्वारा अपने निजी पैसे से राहत सामग्री का वितरण किया जाना कहीं न कहीं जनप्रतिनिधियों के लिए एक बेहतर संदेश देता नजर आया। जिला परिषद उपाध्यक्ष ने रविवार को भी अपने क्षेत्र अंतर्गत भन्था, हाटगाछी, सुपौल रोहार, सोनपुर आदि में करीब 800 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री, प्लास्टिक, एवं बच्चों के बीच बिस्किट आदि का वितरण किया। इस दौरान उनके साथ मोनू चौधरी, रामचन्द्र सहनी, उत्तम पासवान, मो0 अजीज, मो0 बुच्चो, लकी सिंह सहित कई सहयोगी साथ थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…