Home Featured बाढ़ पीड़ितों तक राहत पहुंचाने केलिए लगाये गये वायुसेना के हेलिकॉप्टर।
July 23, 2019

बाढ़ पीड़ितों तक राहत पहुंचाने केलिए लगाये गये वायुसेना के हेलिकॉप्टर।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: संकट और आपदा की घड़ी में जब जब जरूरत पड़ी है, सेना उम्मीदों पर पूरी खड़ी उतरी है। एकबार फिर मिथिलांचल में बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए वायुसेना को राहत एवं बचाव कार्य मे लगाया है। हालांकि हेलीकॉप्टर से पहली खेप कुशेश्वरस्थान केलिए सफलता पूर्वक उड़ान भरने के बाद वापस आकर दूसरी उड़ान सीतामढ़ी केलिए भरने के कुछ ही देर बाद तेज आँधी और बारिश शुरू हो गयी। इस कारण उड़ान बीच में ही रोककर हेलीकॉप्टर पुनः वापस वायुसेना केंद्र पर लौट आया। इस दौरान मौजूद दरभंगा के प्रशिक्षु आईएएस विनोद दोहन ने बताया कि तेज आंधी और बारिश के कारण फिलहाल राहत कार्य रोक दिया गया है, परंतु वायुसेना का अभियान मौसम ठीक होते ही जारी रहेगा।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…