Home Featured जारी है एयर ड्रॉपिंग, मजदूरों के रहते डीडीसी खुद हेलीकॉप्टर में लोड करते नजर आये राहत पैकट।
July 25, 2019

जारी है एयर ड्रॉपिंग, मजदूरों के रहते डीडीसी खुद हेलीकॉप्टर में लोड करते नजर आये राहत पैकट।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: दरभंगा सहित पूरे मिथिला क्षेत्र में बाढ़ का कहर जारी है। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने राहत पैकेट पहुंचाने के लिए वायुसेना की मदद ली है। वैसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र जहां पहुंचना दुर्गम है वहां भारतीय वायुसेना की मदद ली जा रही है। दरभंगा एयरपोर्ट से दो-दो हेलीकॉप्टर को इस काम में लगाया गया है।
दोनों हेलीकॉप्टर बाढ़ पीड़ितों तक राहत पहुंचा रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण इस काम में भी काफी कठनाई हो रही है। वायुसेना की टीम मौसम साफ होने का इंतजार करती है। जैसे ही साफ होता है कि ये राहत अभियान में निकल जाते हैं।
गुरुवार को हवाई अड्डे पर उपविकास आयुक्त डॉ0 कारी प्रसाद एवं अन्य उपस्थित अधिकारी गण भी फ़ूड पैकेट्स को हेलीकॉप्टर में पहुंचाने में स्वयं श्रमदान करते नजर आये। हालांकि बहुत से कैडेट्स एवं कर्मी राहत पैकेट्स लोड करने केलिए मौजूद थे। परंतु डॉ0 प्रसाद बाढ़ पीड़ितों के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए अधिकारियों संग दो चार पैकेट्स रखने का श्रमदान दिए बिना नही रह सके। इससे पूर्व सूखा राहत बनते समय इन्होंने नेहरू स्टेडियम एक राहत पैकेट्स को एक सहयोगी के साथ मिलकर खुद भी उठाया था। इस तरह जहां भी डॉ0 कारी प्रसाद मौजूद होते हैं, कुछ न कुछ फर्ज बाढ़ पीड़ितों केलिए अपना जरूर पूरा करते हैं। कम से कम एक भी पैकेट्स उठा कर वितरण केलिए अपने हाथों से जरूर रखते हैं।

गुरुवार को तो एयरपोर्ट पर इनकी दरियादिली तस्वीरों में साफ नजर आयी जब मजदूर खड़े थे और डीडीसी खुद हाथ मे दो दो फूड पैकेट उठाकर हेलिकॉप्टर में रखने जा रहे थे।

हालांकि वायुसेना द्वारा राहत वितरण का प्रशासन ने निर्णय सीएम नीतीश कुमार के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौड़े के बाद लिया है। दरभंगा एयरपोर्ट से दूसरे दिन भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेना के हेलीकॉप्टर ने फूड पैकेट ड्राप किया। सीतामढ़ी और मधुबनी के कोसी क्षेत्र और दरभंगा के घनश्यामपुर, कुशेश्वर स्थान पूर्वी, हायाघाट, हनुमाननगर, केवटी, सिंघवारा और जाले प्रखंड में बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच फूड पैकेट ड्राप किया गया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…