Home Featured कटाव रोकने की जगह घनी आबादी की तरफ पुल बनाकर टोले को खत्म करने का किया जा रहा प्रयास!
July 25, 2019

कटाव रोकने की जगह घनी आबादी की तरफ पुल बनाकर टोले को खत्म करने का किया जा रहा प्रयास!

दरभंगा: मर्ज केलिए दवा मांगी तो दे दिया नया दर्द! जी हां, जिले के किरतपुर प्रखण्ड के ग्रामीणों ने जो समस्या बतायी है, उससे यही बात सटीक लगता है। हाल ही में कटाव के कारण एक टोले का अस्तित्व ही खतरे में रहने केलिए लगातार आवेदन आदि देने के बाद जब अधिकारियों एवं अभियंताओं की टीम क्षेत्र में पहुँची और कार्य शुरू किया तो लोगो मे उम्मीद जगी। परन्तु नाम मात्र जैसे तैसे कुछ बोरे मिट्टी भरकर कटाव स्थल पर डाल दिये गए तो न जाने पानी थोड़ा बढ़ते ही विलीन होने लगे। अधिकारियों ने जनता को बताया कि ये तत्काल उपाय जिलाधिकारी के निर्देश पर किया गया है। बाद में इसे रोकने केलिए बड़ा प्रोजेक्ट बनेगा। कार्य करने वाले अभियंताओं ने भी माना कि जो कार्य वे कर रहे हैं, उससे कोई फायदा नही है। पर वरीय अधिकारी का निर्देश है तो कुछ न कुछ काम करके पिंड छुड़ाना था। इसलिए आनन फानन में कुछ बोरियां डाल कर कार्य की इतिश्री कर ली।
एक तरफ जहां कटाव से निजात मिला नही, वहीं दूसरी तरफ घनी आबादी को खत्म करने का ही ठेका शायद पुल निर्माण विभाग ने ले लिया है। रसियारी के ग्रामीणों ने पुनः एकबार जिलाधिकारी को आवेदन के माध्यम से जान माल से बचाने की गुहार लगायी है। मुख्य आवेदिका अनामिका देवी ने बताया कि रसियारी गाँव में गेंहूँआ नदी की मुख्य धारा, जो गाँव की घनी आबादी से दूर पूरब में बहती है, उसको बंद करवाकर गाँव की घनी आबादी से सटकर जो छोटी धारा बहती है, उसमें पुल बनाये जाने के विरुद्ध गांव की आधी से अधिक पीड़ित आबादी ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। यहां के लोग जहां मिट्टी कटाव को झेल रहें हैं और घर गिरने पर आतुर हो गया है, वहीं इन्हें बचाने के बदले उजाड़ने के कार्य किए जा रहे हैं। इस पुल निर्माण से यहां व्यापक पैमाने पर आवासीय भूखण्ड की क्षति और घनी आबादी की सुरक्षा प्रभावित हो रही है l अभियंत्रण विभाग की यही स्थिति और यही कला- कौशल है कि आपदा को निमंत्रण देते हैं l इस आवेदन में ग्रामीण जनता द्वारा सुरक्षा के साथ विकास की प्रार्थना की गई है l मुख्यधारा पर पुल निर्माण एवं ग्राम – सुरक्षा हेतु ठोस व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी से निवेदन किया गया है l

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…