Home Featured सीओ ने लगाया प्रमुख पर ब्लॉक में ही बाँध कर मारने की धमकी देने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज।
July 25, 2019

सीओ ने लगाया प्रमुख पर ब्लॉक में ही बाँध कर मारने की धमकी देने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज।

दरभंगा : बहादुरपुर के अंचलाधिकारी द्वारा प्रखंड प्रमुख पर ब्लॉक परिसर में ही बाँध कर पीटने की धमकी देने का आरोप लगाने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है। अंचलाधिकारी कमलेश कुमार ने इस संबंध में बहादुरपुर थाने में प्राथमिकी के लिए दिए आवेदन में लिखा है कि प्रखंड प्रमुख ललित मंडल द्वारा सरकारी कार्य में बाधा एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग उनके साथ किया गया है। सीओ श्री कुमार ने बताया है कि बुधवार की शाम में प्रतिदिन बाढ़ राहत की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबंधित तैयारी कर रहे थे। इसी बीच अंचल की सरकारी मोबाइल नंबर 8444412512 पर प्रमुख ललित मंडल के मोबाइल नंबर 8987280568 से फोन आया और किसी पंचायत समिति सदस्य को पॉलिथीन उपलब्ध कराने की बात कर रहे थे। इसी पर बताया कि अंचल में जो जिला से आवंटन पॉलिथीन दिया गया था। वह अत्यंत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सिमरा नेहालपुर, जलवार, मनिहारी के लोग जो विस्थापित हैं, उन्हें वितरण कर दिया गया है। बांटने की कार्य के लिए पंचायत सचिव एवं हल्का कर्मचारी को लगाया गया है। इसी पर प्रमुख ललित मंडल ने फोन पर गाली-गलौज करते हुए कहा कि प्रखंड पर ही बांध कर मारेंगे। यह बात आग की तरह पूरे प्रखंड में फैल गई। थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि सीओ कमलेश कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
इधर प्रमुख ललित मंडल ने बताया कि उनके ऊपर सीओ के द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। अझौल में बाढ़ से विस्थापित लोगों को पॉलीथिन देने के लिए पिछले पांच दिनों से कह रहे थे। जो सीओ के द्वारा अभी तक नहीं दिया गया है। सीओ के द्वारा जो आरोप लगाया गया है वह सरासर गलत है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…