Home Featured डीटीओ के विरूद्ध भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं ने दिया धरना, जिलाधिकारी ने बैठायी जांच।
July 26, 2019

डीटीओ के विरूद्ध भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं ने दिया धरना, जिलाधिकारी ने बैठायी जांच।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा : अभियंता और डीटीओ आमने-सामने आ गये हैं। आलम यह है कि भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अपने सभी अधिनस्त कर्मियों और संवेदकों के साथ धरना पर बैठ गये। वहीं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने पूरे मामले को लेकर जांच बैठा दी है। तत्काल डीटीओ को नजारत उप समाहर्ता के वरीय प्रभार से मुक्त कर दिया है। सनद रहे कि भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार के साथ सभी अभियंता, कार्यालय कर्मी एवं विभागीय संवेदक डीटीओ राजीव कुमार के खिलाफ एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जब तक डीटीओ राजीव कुमार के ऊपर विभागीय कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक किसी न किसी रूप में उनके खिलाफ आंदोलन चलता रहेगा। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि उन्हें एवं उनके अभियंताओं को सुरक्षा चाहिए, ताकि सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्य कर सके। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सरकारी आवासों में जो भी कार्य किया जाता है वह नियमानुसार ही संस्तुति के बाद होता है, लेकिन डीटीओ राजीव कुमार अपनी मर्जी से सरकारी आवास में तोड़-फोड़ कर रहे थे। उनको कनीय अभियंता के मना करने के बाद डीटीओ ने इसे मुद्दा बनाकर 3 दिन पूर्व भाड़े की स्कॉर्पियों गाड़ी एवं कनीय अभियंता की बाइक को आवास से जप्त कर लहेरियासराय थाना में लगा दिया। कार्यालय के सभी कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार किया। वहीं जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एमएस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम से मामले की जांच प्रतिवेदन 24 घंटे के अंदर मांगा है। सांकेतिक हड़ताल में कनीय अभियंता प्रवीण पंडित, चंदन कुमार मिश्रा, राजू कुमार, संवेदक रामबाबू, मृत्युंजय कुमार, पंकज कुमार सिंह, पंकज पासवान, अमरजीत कुमार, दिलीप कुमार, दिनेश चौधरी, बंटी सिंह, सब्बर इमाम, कार्यालय कर्मी मनोज कुमार आदि सांकेतिक हड़ताल पर थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…