Home Featured पप्पू यादव की सुरक्षा घटाने के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने फूँका गृहमंत्री का पुतला।
July 26, 2019

पप्पू यादव की सुरक्षा घटाने के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने फूँका गृहमंत्री का पुतला।

दरभंगा: शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) दरभंगा द्वारा स्थानीय आयकर चौराहा पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया।पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार यादव उर्फ चुनमुन यादव ने किया। पुतला दहन के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए युवा परिषद के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रकांत सिंह यादव ने कहा कि जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी को केंद्र सरकार द्वारा साजिश के तहत वाई श्रेणी की सुरक्षा हटा दिया गया है। जिसके कारण कभी भी उन पर हमला हो सकता है क्योंकि पप्पू यादव हमेशा 24 घंटा जनता के सेवा के लिए क्षेत्र में उनके साथ रहते हैं, तथा भूमाफिया, शिक्षा माफिया, बालू माफिया एवं भ्रष्टाचारियों तथा हर जुल्म करने वाले के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहते है। ऐसे तत्व सुरक्षा नहीं रहने के कारण कभी भी उन पर जानलेवा हमला कर सकते हैं। केंद्र सरकार अविलंब पप्पू यादव को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराएं अन्यथा पूरे बिहार में जाप के द्वारा आक्रोशपूर्ण आंदोलन किया जाएगा। इस पुतला दहन कार्यक्रम में जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दीपक झा, रोशन कुमार झा, मोहम्मद दिलशाद, कुणाल पांडे, सैयद खलिकुज्मा, सज्जन पैदार, दिलीप यादव, सुनील कुमार यादव, सत्यम शिवम अश्विनी कुमार राय, विनीत कुमार, साई कुमार निरुपम, आसिफ, सोनू कुमार, परवेश कुमार, बलराम कुमार झा, सत्यपाल कुमार, संतोष गुप्ता, रमन कुमार गुप्ता, अमन कुमार, विनय मिश्रा,सहित दर्जनों कार्यकर्ता थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…