Home Featured बांध निरीक्षण के दौरान फिसल कर फंसी विधायक की गाड़ी, ग्रामीणों की तत्परता से टली बड़ी घटना।
July 27, 2019

बांध निरीक्षण के दौरान फिसल कर फंसी विधायक की गाड़ी, ग्रामीणों की तत्परता से टली बड़ी घटना।

दरभंगा: वैसे तो बाढ़ के दौरान जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध लोगो का आक्रोश ही देखा जाता है, पर यदि जनप्रतिनिधि दुःख दर्द में भागते नही, बल्कि जनता के बीच रहते हैं तो जनता जान पर खेलकर भी जनप्रतिनिधि की जान भी बचाते हैं।
कुछ ऐसा ही माजरा शनिवार को देखने को मिला हायाघाट प्रखण्ड के मनोरथा गाँव मे करेह नदी के बांध पर भी जब हायाघाट में शनिवार को मनोरथा शिव मंदिर के समीप करेह तटबंध में भवरा फूट जाने की सूचना पर बांध का जायजा लेने पहुंचे विधायक अमरनाथ गामी की जान बाल-बाल बच गई। बताया जाता है कि उन्होंने पहले डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम को सूचना बांध बांधने के लिए आग्रह किया। इसके बाद बीडीओ राकेश कुमार, सीओ कमल प्रसाद साह, एपीएम थानाध्यक्ष मो. जजा अली मौके पर पहुंचे। पदाधिकारियों ने मोर्चा संभालते हुए तटबंध में बने भवर को भरवाया। इसी बीच विधायक गामी वहां पहुंचकर जायजा लिया। जायजा लेने के क्रम में उन्हें दीघरा समेत तीन जगहों पर भी पानी से हो रहे कटाव की जानकारी मिली। उन्होंने जैसे ही अपने गाड़ी करेह तटबंध पर से दीघरा की ओर मोड़ी, इस बीच बारिश होने लगी और उनकी गाड़ी बांध किनारे फंस गई। जो धीरे-धीरे करेह नदी की ओर झुकने लगी। इसके बाद विधायक सहित गाड़ी में सवार उनके समर्थकों का जान सांसत में पड़ गई। अब न तो निकलते ही बन रहा था और न ही उस गाड़ी में बैठे ही बन रहा था। इधर, गाड़ी को झुका हुआ देख दीघरा के सभी ग्रामीण जुट गए और जमेदार सहनी के नेतृत्व में कुदाल से मिट्टी हटाकर विधायक की गाड़ी को जैसे-तैसे सीधा किया। तब जाकर विधायक सहित सभी को बाहर निकाला गया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…