Home Featured रोटरी क्लब ऑफ विद्यापति के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री वितरित।
July 31, 2019

रोटरी क्लब ऑफ विद्यापति के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री वितरित।

दरभंगा: रोटरी क्लब ऑफ विद्यापति के अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि रोटरी क्लब विद्यापति के द्वारा अलीनगर प्रखंड के लहटा गांव में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया गया । खाद्य सामग्री के पैकेट को देखकर बाढ़ पीड़ितों के चेहरे खुशी से खिल उठा । अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि दरभंगा में आई बाढ़ से चारों ओर जन जीवन अस्त-व्यस्त है इस आपदा की घड़ी में रोटरी क्लब विद्यापति, बाढ़ पीड़ितों के साथ है, प्रशासन बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद कर रही है। इसके बावजूद हम सभी स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे बढ़कर इसमें प्रशासन के साथ खड़ा होना चाहिए उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है ।हम सभी को आगे बढ़कर इस आपदा की घड़ी में मानव सेवा के लिए आगे बढ़ना चाहिए वहीं रोटेरियन विकास झा ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए यह दर्द और पीड़ा का समय है। ऐसे में मदद के लिए बढ़ने वाले हर छोटे से छोटे हाथ का विशेष महत्व है । लोग बाढ़ से बहुत पीड़ित हैं । उनके खाने-पीने की समस्या के साथ साथ मेडिकल समस्या भी है। जहां पर भी बाढ़ आती है वहां पर माल जाल जनजीवन अस्त-व्यस्त तो रहता ही है साथ में महामारी बीमारी फैलने की संभावनाएं रहती है ।प्रकाश कुमार ने बताया कि रोटेरियन विकास झा अनुराग ठाकुर और गोपाल दारुका के सौजन्य से लहटा गांव में 632 लोगों के बीच खाद्य सामग्री बाटी है l रोटेरियन अनुराग ठाकुर ने बताया कि लहटा गांव में लोगों के रहने तक की समस्या है और उनको खाने के लिए भी दिक्कत है। मौके पर रोटेरियन विकास झा, अनुराग ठाकुर एवं गोपाल दारुका सतीश चंद्र झा ,अजीत झा , सुमन कुमार कुमार चंद्र झा ,पप्पू झा आदि लोग मौजूद थे ।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…