Home Featured बाबा राजा रामधनी मंदिर में 24 सितंबर को मनाया जाएगा गुरुपर्व, नयी आयोजन कमिटी गठित।
August 4, 2019

बाबा राजा रामधनी मंदिर में 24 सितंबर को मनाया जाएगा गुरुपर्व, नयी आयोजन कमिटी गठित।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: रविवार को शहर के पश्चिम में बागमती किनारे शुभंकरपुर स्थित प्रसिद्ध श्री श्री 108 बाबा राजा राम धनी मंदिर प्रांगण में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष आश्विन मास के कृष्णपक्ष के दशमी तिथि को धूमधाम से काफी वृहत रूप से वर्षों से ग्रामवासियों द्वारा मंदिर पर गुरु पर्व का आयोजन किया जाता है जो कि इस वर्ष 24 सितंबर को आहूत है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पुराने समिति को भंग कर नए प्रबंधक समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर स्वयं बाबा राजा रामधनी को स्थान देते हुए कमलेश राय को उपाध्यक्ष, रंजीत झा को संयोजक, राकेश पासवान और दीपक राय को क्रमशः सचिव एवं सह सचिव और अक्षय राय और संजय राय क्रमशः कोषाध्यक्ष एवं सह कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावे गांव के दोनों वार्ड के निर्वाचित प्रतिनिधियों और वरिष्ठ लोगो की एक समिति का भी गठन किया गया जिसमें प्रतिनिधि के रूप में वार्ड 8 से मिथिलेश राय और मनोरंजन झा, वार्ड 9 से सुदिष्ट महतो और राकेश पासवान के अलावे बुलन राय ,बिजय राय,कृष लाल यादव, बालेंदु झा, विकास कुमार,भरत राय , परशुराम राय आदि को मंदिर परिसर के सुरक्षा व संरक्षण कि प्रमुख जिम्मेदारी दी गई।सभा का संचालन संस्था के पूर्व सचिव बालेंदु झा बालाजी ने किया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…