Home Featured बकरीद व अंतिम सोमवारी पर रहेगी विशेष सतर्कता, सीसीटीवी से धार्मिक स्थलों की होगी निगरानी।
August 4, 2019

बकरीद व अंतिम सोमवारी पर रहेगी विशेष सतर्कता, सीसीटीवी से धार्मिक स्थलों की होगी निगरानी।

दरभंगा : एसएसपी बाबूराम ने रविवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ दो पारियों में अपराध गोष्ठी कर बेहतर विधि व्यवस्था संधारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 12 अगस्त को ही बकरीद और सावन का अंतिम सोमवारी है। इसे देखते हुए अभी से ही तैयारी शुरू कर दिया जाए। उन्होंने थानाध्यक्षों को संबंधित इलाकों में शांति समिति की बैठक कर 30-30 असामाजिक तत्वों पर धारा 107 और 116 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कहा कि जहां पूर्व में घटना घटी है उन-उन इलाकों पर पैनी नजर रखें। लोगों को अफवाहों से बचने का आह्वान करें। असामाजिक तत्वों को चिन्ह्ति कर कार्रवाई करें। सोशल साइट पर अफवाह फैलाने वालों को उन्होंने गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। साइबर सेनानी ग्रुप के माध्यम से सोशल साइट पर अफवाह फैलाने के उद्देश्य से फर्जी आॅडियो वीडियो पोस्ट करने वाले को सही मार्ग प्रशस्त करें। फिर भी न माने तो ठोस कार्रवाई करने में कोताही नहीं बरतने को कहा। बकरीद के मौके पर नमाज स्थल पर स्वयं थानेदार को तैनात रहने को कहा है। वहीं अंतिम सोमवारी को देखते हुए भीड़भाड़ वाले जलाभिषेक स्थल पर पुलिस को पैनी नजर रखने को कहा है। रविवार की रात से ही चर्चित व प्रसिद्ध महादेव मंदिर की सुरक्षा में सुरक्षाकर्मियों को तैनात रहने को कहा है। कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी करने को कहा है। गोष्टी के दूसरे पाली में लंबित मामलों के निष्पादन पर विस्तार से चर्चा की गई। एसएसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी थानेदार और पर्यवेक्षण पदाधिकारी अनुसंधानको को केस डिस्पोजल में मदद करें। जिन अनुसंधानको ने लक्ष्य के अनुरूप मामलों का निष्पादन नहीं किया है। उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा करने को भी कहा है। एसएसपी ने कहा कि मुख्यालय स्तर से डीजी की एक टीम दरभंगा के विधि व्यवस्था और घटित अपराधी घटना की समीक्षा करेंगे। इसकी तैयारी पूर्ण रहनी चाहिए विभिन्न मामलों में फरार आरोपितों व कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने को कहा। एसएसपी राम ने कहा कि शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए जमानत पर छूटे सभी कारोबारियों पर नाम पता कांड आदि एक पंजी में संधारण कर उसके गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। गोष्ठी में सिटी एसपी योगेंद्र कुमार, सदर एसडीपीओ अनोज कुमार, बिरौल एसडीएसपी दिलीप कुमार झा, बेनीपुर एसडीएसपी उमेश्वर चौधरी, मुख्यालय डीएसपी सुधीर कुमार आदि सहित जिले के सभी अंचल इंस्पेक्टर व थानेदार उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…