Home Featured मामूली सी बात पर रोड़ेबाजी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश के आरोप में आठ गिरफ्तार।
August 5, 2019

मामूली सी बात पर रोड़ेबाजी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश के आरोप में आठ गिरफ्तार।

दरभंगा: नगर थाने क्षेत्र के वाजितपुर मोहल्ला में रविवार की देर रात गाड़ी पास कराने के विवाद में जमकर हुए रोड़ेबाजी मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से आठ लोगों को हिरासत में लिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी बाबू राम, नगर एसपी योगेंद्र कुमार सहित कई पदाधिकारी मौके पर स्थिति को नियंत्रित किया। इस दौरान पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के जमकर लाठियां चटकाई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोहल्ला के कुछ युवक पिकअप वैन पर सवार होकर धार्मिक स्थल से लौटे थे। घर जाने से पहले रास्ता में शादी समारोह में बनाए गए तोरणद्वार से पिकअप वैन का गुजरना मुश्किल हो गया। इसके बाद पिकअप वैन से कुछ युवक उतरकर घर वालों से कहा कि शादी समारोह खत्म हो चुका है, ऐसी स्थिति में तोरणद्वार को खोल देने में कोई परेशानी नहीं है। इससे हमारी गाड़ी भी पास कर जाएगी। यह बात सड़क पर तोरणद्वार बनाने वालों को रास नहीं आया और उसे खोलने से मना कर दिया। देखते ही पिकअप पर सवार युवकों को खदेड़ दिया गया। इसमें कई लोगों ने जमकर रोड़बाजी की। इधर, जब पिकअप वैन पर सवार युवकों के मोहल्ले में घटना की जानकारी मिली तो वहां के लोग उग्र हो गए और वे लोग भी रोड़ेबाजी करते हुए पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ राकेश कुमार, सदर एसडीपीओ अनोज कुमार सहित कई थाने की पुलिस और दंगा नियंत्रण दस्ता पहुंचकर सभी को खदेड़ दिया। फिलहाल, शांति समिति की बैठक कर दोनों पक्षों को आपस में मिलाने की कोशिश की जा रही है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…