Home Featured कुशेश्वरस्थान से जल चढ़ाकर लौट रहे कांवरियों से भरी पिकअप को तेल टैंकर ने मारी ठोकर, 33 घायल।
August 5, 2019

कुशेश्वरस्थान से जल चढ़ाकर लौट रहे कांवरियों से भरी पिकअप को तेल टैंकर ने मारी ठोकर, 33 घायल।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: बिरौल थाने क्षेत्र के सोनपुर में बिरौल-गंडौल एनएच-17 पर सोमवार को सड़क किनारे खड़ी कांवरियों से भरी पिकअप वैन में तेल टैंकर के ठोकर मारने से तीन लोगों की मौत हो गई। 33 घायल हो गए। इनमें पांच की स्थिति गंभीर है। सभी को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम, एसएसपी, विधायक, मेयर आदि ने डीएमसीएच पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सदर थाने के कबीरचक गांव से तीन दर्जन कांवरिया कुशेश्वरस्थान महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने गए थे। जहां से लौटने के क्रम में सभी बिरौल-गंडौल मार्ग से सहरसा जिला स्थित कारोबाबा मंदिर के लिए जा रहे थे। बिरौल से कुछ दूर आगे बढऩे पर सोनपुर के पास जरूरत के सामान खरीदारी करने के लिए सड़क किनारे पिकअप को रोक दिया। दो-चार लोग पिकअप से उतरकर नीचे गए ही थे कि अचानक सहरसा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही तेल टैंकर ने पिकअप को रौंद दिया।

इसमें कांवरियों से भरी पिकअप सड़क किनारे चार पलटी खाते हुए नीचे चली गई। दुर्घटना में पिकअप के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को निकालकर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर स्थिति देखते हुए सभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
इसमें इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। जिनकी शिनाख्त कबीरचक गांव निवासी रेनी राम के पुत्र सोनू राम (22) और छोटू राम (16) एवं महेंद्र यादव के पुत्र रमण कुमार (15) के रूप में की गई है। वहीं गंभीर स्थिति में नंदकिशोर पासवान के पुत्र इंद्रजीत कुमार (20), दुखी राम के पुत्र हरिओम (18), विजय पासवान के पुत्र सावंत कुमार (17), ङ्क्षटकू भगत के पुत्र राकेश कुमार (14) एवं बटोही राम के पुत्र किशन कुमार राम(19) को आइसीयू में रखा गया है। अन्य घायलों में कामनी देवी (55) पति रामचंद्र यादव, धर्मेंद्र राम (30) पिता छेदी राम, सुमन यादव (16) पिता महेंद्र यादव, गौरव यादव (11) पिता बलराम यादव, आनंदी कुमारी (9) पिता बलराम यादव, नंदनी कुमारी (10) पिता बलराम यादव, मोहन यादव (24) पिता स्व. रामवचन यादव, अमला देवी (32) पति स्व. रामचंद्र यादव, अंकिता कुमारी (10) पिता शंकर यादव, संजय यादव (25) पिता वैद्यनाथ यादव, हरदेव कुमार (32)पिता ङ्क्षवदेश्वर यादव, विक्रम राम (20) पिता सोगारथ राम, विशाल कुमार राम (17) पिता गौरीशंकर राम,  सावन कुमार (15) पिता विजय शंकर, अजय कुमार (25) पिता तुलसी दास, अविनाश कुमार सहनी (18) पिता महेंद्र सहनी, पप्पू कुमार (17) पिता रामकुमार यादव, नीतीश कुमार (16) पिता भोला यादव, जीतू कुमार (28) पिता नंदकिशोर पासवान, शंकर राम (30) पिता बुटन राम, इंद्रजीत राम (16) पिता पुकार राम, नगर थाने के मिर्जापुर निवासी रामबालक भगत (25) पिता अखिलेश भगत और समस्तीपुर के शादिया हसन (20) पिता जावेद हसन शामिल हैं।
दुर्घटना के संबंध में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि घायलों का इलाज सरकारी स्तर पर होगा। जो दवाएं डीएमसीएच में उपलब्ध नहीं हैं, उनको बाहर से खरीदने के लिए अस्पताल प्रबंधन को कहा गया है। उस पर व्यय होने वाली राशि का भुगतान जिला प्रशासन की ओर किया जाएगा। इलाज में किसी स्तर पर कोई कोताही नहीं होगी। इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…