Home Featured आवास सहायक के मौत पर कार्य बहिष्कार एवं काला बिल्ला लगाकर मनाया शोकदिवस।
August 7, 2019

आवास सहायक के मौत पर कार्य बहिष्कार एवं काला बिल्ला लगाकर मनाया शोकदिवस।

दरभंगा: राज्य ग्रामीण आवास सेवा संघ के आह्वान पर जिला के विभिन्न प्रखंडों में एक दिवसीय कार्य बहिष्कार एवं काला बिल्ला लगाकर शोक मनाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य ग्रामीण आवास सेवा संघ के जिलाध्यक्ष बच्चाबाबू लालदेव ने बताया कि मंगलवार को उन्हें प्रदेश से पत्र प्राप्त हुआ जिससे जानकारी मिली कि शिवहर जिला के पिपराही प्रखंड के ग्रामीण आवास सहायक मंसूर आलम ने काम के दबाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। प्राप्त सूचना के अनुसार कार्य को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। उस प्रखंड के कर्मियों के अनुसार कहा गया की काम को लेकर काफी प्रताड़ित किया जा रहा था जिसके कारण आत्महत्या कर लिया। सरकार, विभाग एवं प्रशासन का नतीजा कर्मियों के प्रति सकारात्मक नहीं दिखता है। इसलिए प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर दरभंगा जिला के विभिन्न प्रखंडों में आज कार्य एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कर एवं काला बिल्ला लगाकर शोक जताया गया है।
बुधवार को केवटी प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, बिरौल प्रखंड में जिला संयोजक ब्रज मोहन कुमार चौपाल, घनश्यामपुर प्रखंड में दीपक झा तथा हायाघाट प्रखंड में जिला अध्यक्ष बच्चा बाबू के नेतृत्व में शोक दिवस मनाया गया। प्रखंड क्षेत्र के सभी कर्मी शोक सभा में उपस्थित रहे ।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…