Home Featured एनएसयूआई ने छात्र दरबार लगाकर किया छात्रों की समस्याओं का समाधान।
August 10, 2019

एनएसयूआई ने छात्र दरबार लगाकर किया छात्रों की समस्याओं का समाधान।

दरभंगा: विश्वविद्यालय में हो रहे नामांकन हेतु अंतिम चरण के काउंसिलिंग में एनएसयूआई महासचिव राहुल सिंह के नेतृत्व में छात्र दरबार लगाकर छात्र, छात्राओं की समस्या को समाधान किया गया। छात्र दरबार में जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार सुबह आठ बजे से ही समस्या सुन हल करने में लगे हुए थे। जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एनएसयूआई ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय में बेगूसराय, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा सहित दूसरे जिला के छात्र छात्राओं के लिए सुबह 8:00 बजे से ही पीजी में नामाकंन के लिए काउंसिलिंग में हो रहे समस्याओं को हल करने में लगे हुए थे। वही विश्विद्यालय महासचिव प्रह्लाद कुमार सिन्हा ने कहा छात्र दरवार के माध्यम से छात्र छात्राओं के साथ विभिन्न प्रकार की समस्याओं उत्पन्न हो रहा था। संघ द्वारा काफी हद तक समस्या को हल किया। दरभंगा ,मधुबनी, बेगूसराय, समस्तीपुर सहित दूसरे जिला के सैकड़ों छात्रो को पीजी में सीट कम होने के बजह से नामांकन नही हो सका। जिससे अधिक छात्रों में आक्रोश दिखा। मौके की नजाकत को देखते हुये जिला एसएम सुमित राय ने मांग की है कि विश्विद्यालय प्रशासन छात्रो के भविष्य को ध्यान में रखते हुये सीट बढ़ाने का काम के साथ साथ पुनः कॉउंसिलिनिग का तिथि निर्धारित करे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…