Home Featured दरभंगा में एक-दूसरे से जुड़े जुड़वां बच्चियों का हुआ जन्म, देखने केलिए लोगों में कौतूहल।
August 13, 2019

दरभंगा में एक-दूसरे से जुड़े जुड़वां बच्चियों का हुआ जन्म, देखने केलिए लोगों में कौतूहल।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: डीएमसीएच के गायनी विभाग में सोमवार की रात नगर थाना क्षेत्र के रत्नोपट्टी निवासी विकास मल्लिक की पत्नी आरती मल्लिक ने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया जिनका शरीर आगे से एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है। मंगलवार को यह खबर जंगल मे आग की तरह फैल गयी। लोगों का आना जाना लगा रहा। मंगलवार की सुबह अस्पताल उपाधीक्षक डॉ0 मणिभूषण शर्मा की मौजूदगी में शिशु रोग विशेषज्ञों से बच्चों की जांच करवायी गयी। एक बच्ची माँ का दूध पी रही थी, जबकि दूसरी बच्ची स्तनपान नही कर पा रही थी और कमजोर लग रही थी।
दोनो बच्चों के अंग एक दूसरे से ऊपरी सतह से जुड़े हैं या दोनो के शरीर मे आंतरिक जुड़ाव है, यह जानने केलिए उपाधीक्षक ने उनका अल्ट्रासाउंड करवाने को कहा है। वहीं दोनो को शिशु रोग विभाग के नीकू में स्थानांतरित कर उनकी गहन चिकित्सा का भी निर्देश दिया गया है। डॉ0 शर्मा ने बताया कि बच्चों का कॉरिका एब्डॉमिनल अटैचमेंट है। बेहतर इलाज केलिए उन्हें शिशु रोग विभाग ले जाने को कहा गया है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…