Home Featured लंबे समय से वांटेड बने दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया बड़ी सफलता का दावा।
August 17, 2019

लंबे समय से वांटेड बने दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया बड़ी सफलता का दावा।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: शराबबंदी लागू होने के बाद पिछले तीन-चार वर्षों में लगभग तीस हजार लीटर अवैध शराब से अधिक कारोबार करने वाले को दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर बहुत बड़ी कामयाबी हासिल करने का दावा किया है। कारोबारी के पास से अवैध शराब कारोबार से खरीदे गए एक स्कॉर्पियो को भी जप्त किया है। प्रेस वार्ता के दौरान सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि केवटी थाना क्षेत्र के बेहटबाड़ा के रहने वाले सुदेश्वर यादव के पुत्र देव नारायण यादव उर्फ छोटू जो बिहार राज्य में शराबबंदी के बाद से अवैध शराब कारोबारी के साथ एक अन्य सदस्य केवटी थाना क्षेत्र के बुच्चामन गांव निवासी सत्य नारायण यादव के पुत्र रोहित कुमार कुमार यादव ने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर 30,000 लीटर से अधिक अवैध शराब का कारोबार किया है। अवैध शराब से अर्जित किए गए संपत्ति का भी पता लगाया जा रहा है, ताकि उसे जप्त किया जा सके। अवैध शराब कारोबारी छोटू यादव का संपर्क बिहार से लेकर हरियाणा एवं अन्य राज्यों में है, जहां से पिकअप, ट्रक से शराब को मंगवाया जाता है, उसके बाद जगह-जगह छोटे कारोबारियों के पास टेंपो से पहुंचाने का काम करता है। छोटू यादव को दरभंगा पुलिस लंबे अरसे से तलाश कर रही थी। उसके ऊपर उत्पाद अधिनियम के तहत केवटी, कमतौल, सदर थाना के मब्बी ओपी में कुल 6 मामले दर्ज हैं। सिटी एसपी ने बताया कि शराब कारोबार गिरोह के अन्य सदस्य के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ अनोज कुमार, बहादुरपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार एवं केवटी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…