Home Featured न्यायधीशों के समक्ष सांसद ने रखी दरभंगा में हाइकोर्ट के बेंच की मांग।
August 18, 2019

न्यायधीशों के समक्ष सांसद ने रखी दरभंगा में हाइकोर्ट के बेंच की मांग।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में जारी संस्कृत सप्ताह का चौथा दिन काफी ऐतिहासिक रहा। इस अवसर पर शास्त्रार्थ कार्यक्रम के गवाह बने पटना हाई कोर्ट के एक नही, बल्कि तीन तीन न्यायधीश। उपस्थित न्यायधीश अनिल कुमार उपाध्याय, प्रभात कुमार झा एवं राजेंद्र मिश्र ने देववाणी संस्कृत के प्रचार प्रसार केलिए कुलपति सर्वनारायन झा की जमकर प्रशंसा की। साथ ही साथ कुछ आवश्यक सुझाव भी दिए।
इसी क्रम में उपस्थित स्थानीय भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर ने शास्त्रार्थ परम्परा को जीवित करने के लिए कुलपति प्रो0 झा को धन्यवाद दिया और उनके कार्यो की प्रशंसा भी की। मंच पर विराजमान हाई कोर्ट के सभी तीनों न्यायाधीशों से सांसद ने दरभंगा में हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने की मांग की। सांसद श्री ठाकुर ने तर्क दिया कि गंगा नदी के इसपर के कम से कम 14 जिले के लोगों को न्यायिक कार्यों में सहूलियत होगी और त्वरित न्याय भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह तभी सम्भव है जब आपसभी न्यायमूर्ति उक्त बेंच की प्रसांगिकता पर अपनी मुहर लगाएंगे। उन्होंने संस्कृत के विकास में हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…