Home Featured लेखनी से समाज को सार्थक दिशा देने का प्रयास करती रहेंगी अटल मिथिला सम्मान पाने वाली तिष्या श्री।
August 20, 2019

लेखनी से समाज को सार्थक दिशा देने का प्रयास करती रहेंगी अटल मिथिला सम्मान पाने वाली तिष्या श्री।

देखिये वीडियो भी

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: ज्ञान और प्रतिभा की भूमि मिथिला की प्रतिभा पूरे देश-दुनिया मे परचम लहरा रही है। इसी तरह की प्रतिभाओं में मिथिला की एक और बेटी तिष्या श्री का नाम जुड़ गया है। 17 अगस्त को दिल्ली में हिन्द पोस्ट मीडिया के कार्यक्रम में मिथिला की इस बेटी को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने हाथों से अटल मिथिला सम्मान पुरस्कार प्रदान किया।
दरअसल तिष्या ने 19 वर्ष की उम्र में ड्रीम ब्रिज सक्सेस नाम की पुस्तक लिखी है जिसकी तारीफ देश मे ही नही, विदेशों में भी हो रही है। अपनी लेखनी के माध्यम से तिषया श्री ने समाज के लोगो की सोच को सार्थक दिशा में आगे बढाने का प्रयास किया है।
सम्मान मिलने से उत्साहित तिषया ने कहा कि यह वास्तव में उनके लिए गर्व की बात है और सम्मान पाने से हौसला बढ़ा है। अब और मजबूत इरादे के साथ अपनी लेखनी से समाज को सकारत्मक दिशा में ले जाने का प्रयास करती रहेंगी।
तिषया श्री शहर के गंगासागर मुहल्ला निवासी डॉ0 सुभाष सिंह एवं सुचित्रा सुमन की पुत्री है। फिलहाल पर मेडिकल की पढ़ाई कर रही है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…