Home Featured सूचना पर त्वरित करवाई कर थानाध्यक्ष एवं मुखिया के सहयोग से चाइल्डलाइन ने रुकवाया बाल विवाह।
August 21, 2019

सूचना पर त्वरित करवाई कर थानाध्यक्ष एवं मुखिया के सहयोग से चाइल्डलाइन ने रुकवाया बाल विवाह।

दरभंगा: बाल विवाह के विरूद्ध सख्त कानून बना देने के बाबजूद जागरूकता के अभाव में अक्सर बाल विवाह को रोक पाना मुश्किल हो जाता है। चाइल्डलाइन एवं अन्य सामाजिक संगठनों को भी समाज एवं प्रशासन का अक्सर अपेक्षित सहयोग नही मिल पाने की शिकायतें आती रहती हैं। परंतु बुधवार को इसके उलट चाइल्डलाइन कार्यकर्ता को बाल-विवाह रुकवाने में प्रशानिक एवं सामाजिक सहयोग का सकारत्मक रूप देखने को मिला सिंहवाड़ा में।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को चाइल्डलाइन के कस्टमर केयर सर्विस 1098 से प्राप्त सूचना के आधार पर चाइल्डलाइन सबसेन्टर सिंहवाड़ा के प्रखंड समन्वयक मनोहर कुमार झा ने बाल विवाह निषेध पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दरभंगा सदर को मेल पर बाल विवाह रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की आग्रह किया।इसकी टेलीफोनिक सूचना सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बरुण कुमार गोस्वामी को भी दिए एवं बाल विवाह रोकने हेतु सहयोग मांगा।थानाध्यक्ष द्वारा स.अ.नि.सूर्यदेव यादव सहित पुलिस बल मुहैया कराया गया। चाइल्डलाइन कार्यकर्ता मनीष कुमार और अशोक साफी ने रा.म.विद्यालय अस्थुआ पहुंच कर प्रधानाध्यापक दिवाकर ठाकुर से बच्ची के जन्मतिथि से संबंधित प्रमाणित प्रति प्राप्त किया। इधर मनोहर कुमार झा के साथ टीम सदस्य सुनील पासवान ने स्थानीय मुखिया लालबाबू यादव से मिलकर बाल विवाह रोकने का प्रयास किया गया। इधर थाना की गाड़ी भी लड़की के घर पहुंच गई। पुलिस बल के पास बच्ची का उम्र सत्यापित प्रति, माता द्वारा दी गई एफिडेविट मौजूद थे।
इसके बाद स्थानीय मुखिया श्रीलाल यादव, पुलिस पदाधिकारी सूर्यदेव यादव तथा चाइल्डलाइन टीम द्वारा घंटों समझाने के बाद सामूहिक प्रयास से चौबीस घंटे के अंदर बाल विवाह पर रोक लगाया जा सका। साथ ही ग्रामीणों के बीच सौहार्दपूर्ण व्यवस्था बनाकर बाल विवाह पर सफल जागरूकता का संदेश दिया गया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…