Home Featured नन्हे कदमो से संगीत का आसमान नापने निकल चुकी है बेनीपुर के नवादा धाम की नन्ही शाम्भवी।
August 22, 2019

नन्हे कदमो से संगीत का आसमान नापने निकल चुकी है बेनीपुर के नवादा धाम की नन्ही शाम्भवी।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा। अभिषेक कुमार
सरस्वती उम्र के बंधन में नही बंधी होती, वह तो बस साधना करने वाले साधकों पर अपना कृपा बरसाती हैं। और माँ जानकी की भूमि मिथिला तो हमेशा से ज्ञान एवं प्रतिभा केलिए प्रसिद्ध है। मिथिला की प्रतिभा तो देश दुनिया मे अपना लोहा मनवा चुकी है।
ऐसी ही कृपा माँ सरस्वती की ज्ञान की धरती जगदम्बा धाम बेनीपुर के नवादा के एक आठ साल की बच्ची पर देखने को मिल रही है।
मूल रूप से बेनीपुर के नवादा के रहने वाले सोमनाथ झा एवं शिवानी झा हरियाणा के गुड़गांव में रहते हैं। पेशे से प्राइवेट कम्पनी में पर्चेज हेड के पद पर कार्य करने वाले सोमनाथ झा की पत्नी शिवानी झा भी ग्राफिक्स डिजाइनर हैं। उनकी एकलौती बेटी आठ वर्षीय शाम्भवी झा पर माँ सरस्वती की कृपा प्राप्त होने के कारण इतनी छोटी सी उम्र में सुंदर मधुर गीतों को गा रही है। स्कूल के कार्यक्रमों में उसकी इस प्रतिभा को देख उसे आगे बढाने केलिए शाम्भवी के माता-पिता हमेशा तत्पर रहते हैं। पिछले एक वर्ष से शाम्भवी अपने स्कूल में ही संगीत सीख रही है। नवरात्र के दौरान भी शाम्भवी के भक्ति गीतों ने भक्तों के कान में खूब मधुर रस घोले हैं। शाम्भवी मैथिली गायिका मैथिली ठाकुर की फैन है। शाम्भवी के पिता सोमनाथ झा की इच्छा है कि उनकी बेटी गायकी के क्षेत्र में आगे बढ़े और मिथिला का नाम देश-दुनिया मे रौशन करे। अपनी बेटी की प्रतिभा को मुकाम तक पहुँचाने केलिए शाम्भवी के माता-पिता हर सम्भव प्रयास केलिए हमेशा तैयार हैं।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…