Home Featured शटर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहे उच्चके पुलिस की गाड़ी देखकर भागे।
August 22, 2019

शटर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहे उच्चके पुलिस की गाड़ी देखकर भागे।

दरभंगा: पुलिस के बारे में कहावत प्रचलित है कि अक्सर घटना होने के बाद ही पहुंचती है। लर कभी कभी जाने अनजाने पहुँच जाने से घटना रुक भी जाती है। लहेरियासराय थाने के वीआइपी रोड में एसबीआइ शाखा के पास बुधवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक ज्वेलरी दुकान के शटर का ताला काट चोरी का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस गश्ती गाड़ी देख और स्थानीय लोगों की नींद खुल जाने के कारण सभी बदमाश अपने औजार छोड़कर बाइक से फरार हो गए। बताते हैं कि रात्रि के तीन बजे के आसपास बाइक से चार नकाबपोश बदमाश पहुंचे। इसके बाद श्रृंगार वाटिका ज्वेलर्स के शटर को तोड़ने की कोशिश की। बाद में शटर में लगे तीन ताला को काटकर फेंक दिया। बदमाश चौथे ताला को काटकर दुकान के अंदर प्रवेश करते उससे पहले ही पुलिस की गश्ती गाड़ी पहुंच गई। इसके बाद बदमाश अलग-अलग बाइक से ट्रक के पीछे से लोहिया चौक की ओर फरार हो गए। पुलिस गाड़ी के जाने के बाद चारो बदमाश फिर से घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे। लेकिन, तब तक स्थानीय लोगों की नींद खुल गई और लोग अपने घरों के बाहर निकलकर टहलने लगे। सभी बदमाश काफी देर तक घटना स्थल पर रुके रहे। लोगों का आना-जाना कम नहीं हुआ। इसके बाद चारो नकाबपोश बदमाश फरार हो गए। घटना स्थल से कटर, रॉड का बना हुआ सांवल आदि औजार बरामद किया गया है। गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर दुकानदार रमण प्रसाद पहुंचे। हालांकि, पूरी दुकान अंदर से सुरक्षित देख दुकानदार ने राहत की सांस ली। बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए अज्ञात के खिलाफ आवेदन भी दिया है। थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की पूरी करतूत कैद है। पहली बार पुलिस गाड़ी को देख सभी बदमाश फरार होते दिखाई दिया है। जबकि, दूसरी बार में स्थानीय लोगों के आते-जाते देख बदमाशों को मौका नहीं मिला यह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया है। बदमाशों से संबंधित कई सुराग मिले हैं। जिस आधार पर बहुत जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…