Home Featured नाला निर्माण से पहले गरीब अतिक्रमणकारियों के पुर्नवास की मांग को लेकर माले का धरना जारी।
August 23, 2019

नाला निर्माण से पहले गरीब अतिक्रमणकारियों के पुर्नवास की मांग को लेकर माले का धरना जारी।

दरभंगा: वर्षो से प्रतीक्षारत शहर में जलजमाव से निजात केलिए आखिरकार निर्माण कार्य शुरू से पहले ही दोनार-टिनही पुल नाला निर्माण में बाधा आ गयी है। शहर के जल निकासी को लेकर दोनार से टिनही पुल तक नाला निर्माण के क्रम में किनारे पर अतिक्रमण कर बसे लोगो को बिना पुनर्वास इसके निर्माण का विरोध भाकपा माले ने शुरू कर दिया है। भाकपा माले में गरीबों के घर उजाड़े जाने सहित अन्य मांगों के विरूद्ध भाकपा माले दिलावरपुर-वाजिदपुर लोकल कमिटी के बैनर तले छिपलिया चौक पर पिछले तीन दिनों से जारी अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को ग्रामीणों ने धरनास्थल से गंज होते हुए लोहियाचरण सिंह कॉलेज तक प्रतिवाद मार्च निकाला और पुतला जलाया। प्रतिवाद मार्च में खेग्रामस के जिला सचिव कल्याण भारती, रामनारायण पासवान, एपवा नेत्री मधु सिन्हा, रीता साह, जवाहर यादव, राजू मंडल, तेजू यादव, अरूण महतो, कबुतरी देवी, दुर्गा देवी, तेतरी देवी आदि सहित कई लोग शामिल थे। आंदोलनकारियों ने ऐलान किया है कि 24 अगस्त को दोनार-बेनीपुर पथ को छिपलिया में जाम किया जायेगा।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…