Home Featured दो सौ रुपये दैनिक मजदूरी पर शराब की होम डिलीवरी कराने जा रहे दो युवक गिरफ्तार।
August 23, 2019

दो सौ रुपये दैनिक मजदूरी पर शराब की होम डिलीवरी कराने जा रहे दो युवक गिरफ्तार।

दरभंगा : पुलिस के लाख चौकसी के बावजूद शराब की होम डिलेवरी जारी है। यद्यपि पुलिस के पकड़ में व्यवसायी आ रहें हैं, पर जेल से छूटते ही कारोबार में जुट जाते हैं। ऐसा ही मामला एनएच-57 पर जीवछघाट के निकट पकड़ में आया है। जहां पुलिस अनुसंधान टीम लोआम मोड़ से खरतुहा जा रही थी। टीम ने वहां बाइक पर सवार दो युवक तेजी से पल्सर मोटरसाईकिल से जाते देखा। पुलिस टीम ने उस बाइक को रोका, चूंकि वह हेलमेट नहीं पहने हुआ था। उसके पास से 6 लीटर देशी शराब बरामद हुआ। पूछ-ताछ करने पर दोनों युवक ने बताया कि 200 रूपये प्रतिदिन की मजदूरी पर वे लोग शराब पहुंचाते हैं। उसने बताया कि केवटी के पिट्ठो गांव निवासी पिट्ठो के राजीव पासवान के यहां काम करते हैं और उसके बताये जगह पर शराब की आपूर्ति करते हैं।
ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही राजीव पासवान के घर पर छापामारी हुई थी। जहां शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गयी थी और उस पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि सदर थाना की पुलिस संबंधित जगह पर छापामारी कर रही है। एसएसपी को जो सूचना दी गयी है उसके मुताबिक वाहन का नम्बर भी फर्जी लग रहा है और चोरी की बाइक होने की संदेह व्यक्त की जा रही है जिसकी जांच करायी जा रही है। गिरफ्तार युवक की उम्र 20 से 22 वर्ष है। एक अपना नाम गंगा राम और दूसरा अजय बता रहा है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…