Home Featured संस्कृत में हुई कमेंट्री के साथ धोती में नजर आये क्रिकेटरों के बीच खेला गया मैच बना आकर्षण का केंद्र।
August 31, 2019

संस्कृत में हुई कमेंट्री के साथ धोती में नजर आये क्रिकेटरों के बीच खेला गया मैच बना आकर्षण का केंद्र।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: धोती एवं नजर आए क्रिकेटर और संस्कृत में हो रही थी कमेंट्री तो दर्शकों को दृश्य के साथ साथ मैच भी सांसे थमा देने वाला देखने को मिला। महज एक रन से जीत-हार का फैसला हुआ।
शनिवार को फिट इंडिया मूवमेंट के तहत कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में दस दस ओवर का एक मैच आयोजित हुआ। इस मैच में शिक्षक एकादश एवं छात्र एकादश की टीमो के बीच सिक्का उछाल कर कुलपति प्रो0 सर्वनारायण झा ने टॉस करवाया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए छात्र एकादश की टीम ने निर्धारित दस ओवरों में तीन विकेट पर 92 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी शिक्षक एकादश की टीम ने भी मैच को रोमांचक बना देने में कोई कसर नही छोड़ा। परंतु अंत मे छात्र एकादश की टीम एक रन से विजयी रही। सर्वाधिक रन बनाने वाले सिद्धिनाथ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच के दौरान पारंपरिक धोती कुर्ता में खिलाड़ियों का मैदान में उतरना और संस्कृत में कमेंट्री का होना, गुजरने वाले लोगों केलिए भी खासा आकर्षण का केंद्र था और जो भी उस रास्ते से गुजर रहे थे, रुककर मैच का आनन्द जरूर लेते थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…