Home Featured मोदी सरकार की दूसरी पारी गरीबों व देश के लिए हो रही है आफत साबित: अभिषेक।
September 1, 2019

मोदी सरकार की दूसरी पारी गरीबों व देश के लिए हो रही है आफत साबित: अभिषेक।

दरभंगा:भाकपा(माले)-खेग्रामस के ग्राम आम सभा के सघन अभियान के तहत रविवार को बहादुरपुर प्रखंड के कुशोथर पंचायत के योगियारा गांव के ब्रह्मस्थान पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता पंचायत के खेग्रामस नेता व पूर्व मुखिया दामोदर पासवान ने किया। ग्राम सभा में लोगों ने खुलकर अपनी समस्याओं को रखा। रोजी-रोजगार की तलाश में बाहर कमाने वाले लोगों के संकट को भी काम न मिलने के अभाव में गांव वापस आये नौजवानों ने खुलकर रखा। सरकार की तमाम विकास योजनाओं का काफी बुरा हाल हैं। दो- दो वार्ड में आंगनवाड़ी नहीं होने से गरीबों के बच्चों के अनाज व टीकाकरण के लिए 5 किमी चलकर कुशोथर जाना पड़ रहा हैं। जल-नल में किसी भी घर मे अभी तक नल-जल नहीं पहुंचा हैं।प्रधानमंत्री आवास योजना में 10 से 20 हजार कमिशन खोरी चल रहा हैं। ग्राम सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य सह प्रखंड सचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि मोदी सरकार दूसरी पारी गरीबों व देश के लिए आफ़त ही साबित हो रही हैं। आज पूरे देश की संपूर्ण अर्थव्यवस्था, लोकतंत्र व संविधान खतरे में हैं। बिहार के करीब 45 लाख प्रवासी मज़दूर रोज़गार छीनने की वजह से घर वापस आ रहे हैं। उनके जीवन-जीविका को लेकर सरकार मौन हैं और कॉरपोरेट घरानों को राहत पैकेज दिया जा रहा हैं। गरीबों व प्रवासी मज़दूरों को राहत पैकेज सरकार को देना चाहिए। किसान सम्मान के राशि भी अधिकांश किसानों व बटाईदारों को नहीं मिला हैं।ग्राम सभा में आये तमाम सवालों पर भाकपा(माले) आंदोलन की रूपरेखा बनायेगी। इसी कड़ी में 4 सितंबर को बहादुरपुर प्रखंड-अंचल कार्यालय व जिला कृषि कार्यालय का घेराव किया जाएगा। ग्राम सभा को पूर्व मुखिया दामोदर पासवान, फुदन कमति, सुरेंद्र मंडल, प्रसादी मंडल, शीला देवी आदि ने भी सम्बोधित किया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…