Home Featured डीजीपी द्वारा पुरस्कृत 312 पुलिस कर्मियों में दरभंगा के एसएसपी सहित पाँच पुलिसकर्मी शामिल।
September 1, 2019

डीजीपी द्वारा पुरस्कृत 312 पुलिस कर्मियों में दरभंगा के एसएसपी सहित पाँच पुलिसकर्मी शामिल।

दरभंगा: दरभंगा में उल्लेखनीय कार्य करने केलिए जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक समेत पांच पुलिस अधिकारियों को पटना स्थित सरदार पटेल भवन में रविवार को पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने पुरस्कृत किया।
वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि बिरौल स्कार्पियो लूट कांड के उद्भेदन करने में सफलता हासिल करने पर उन्हें तथा उनके साथ तत्कालीन एसएचओ एचएन सिंह, कांड के अनुसंधानक तारिक अनवर, तकनिकी सेल के प्रभारी अवर निरीक्षक दिलीप पाठक और इसी सेल के जवान रामबाबू को विशेष पुलिस पुरस्कार दिया गया है।
ज्ञात हो कि अपराधियों की गिरफ्तारी, बेहतर अनुसंधान और सजा दिलाने में सराहनीय कार्य करनेवाले पुलिसकर्मियों के साथ आम नागरिकों, लोक अभियोजक और एफएसएल वैज्ञानिकों को पुरस्कृत किया गया। सीआईडी की ओर से आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने किया।
पुरस्कार प्राप्त करनेवाले आईपीएस अधिकारियों में पटना की सीनियर एसपी गरिमा मलिक, जितेन्द्र कुमार, कान्तेश कुमार मिश्रा को राजीवनगर थाना क्षेत्र के पंचवटी रत्नालय लूटकांड को सुलझाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह को अत्याधुनिक हथियारों के साथ चार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए यह सम्मान दिया गया। इसके अलावा सीवान एसपी नवीन चंद्र झा, पटना रेल एसपी सुजीत कुमार, बेतिया एसपी जयंतकांत, बगहा के तत्कालीन एसपी अरविंद कुमार गुप्ता, मोतिहारी एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा, दरभंगा एसपी बाबू राम, पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा, मधेपुरा एसपी संजय कुमार और मुंगेर एसपी डॉ. गौरव मंगला शामिल हैं।
पुरस्कृत होनेवालों में 13 एसपी, 8 सहायक व अपर पुलिस अधीक्षक, 18 पुलिस उपाधीक्षक, 39 इंस्पेक्टर, 89 सब-इंस्पेक्टर, 11 एएसआई व हवलदार शामिल हैं। इनमें सिपाही राहुल कुमार को ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…