Home Featured दुष्कर्म पीड़िता के पति अनशन करने पहुंचे आईजी कार्यालय, आश्वासन के बाद स्थगित किया अनशन।
September 3, 2019

दुष्कर्म पीड़िता के पति अनशन करने पहुंचे आईजी कार्यालय, आश्वासन के बाद स्थगित किया अनशन।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: बहेरा थाना क्षेत्र में 4 अगस्त की रात एक महिला से दुष्कर्म मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब न्याय न मिलने की पीड़ा सुनाते पीड़िता के पति मंगलवार को आईजी कार्यालय सीधे अनशन केलिए पहुँच गए। परंतु आईजी के सकारत्मक संज्ञान से संतुष्ट होकर उन्होंने तत्काल अनशन को स्थगित कर दिया।

इस संबंध में पूरे मामले की देखरेख कर रहे मानवाधिकार इमरजेंसी हेल्पलाइन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोहर झा ने बताया कि न्याय नहीं मिलने से आजिज होकर मिथिला क्षेत्र के आईजी के समक्ष आमरण अनशन करने की चेतावनी भरा पत्र डाक के माध्यम से 4 दिन पहले ही आईजी को भेजा गया था। मंगलवार को आमरण अनशन करने आए पीड़िता के पति के साथ वह खुद अनशन से पूर्व आईजी पंकज दराद से मिलने पहुंचे। आईजी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पीड़िता के पति ने बताया कि हमलोगों के समक्ष ही आईजी पंकज दराद ने बेनीपुर डीएसपी से फोन पर कांड स.374/19 से संबंधित जानकारी हासिल किया। डीएसपी बेनीपुर ने उन्हें कहा कि मामले से संबंधित केस को ट्रू हो गया है। पीड़िता के पति व जिला अध्यक्ष मनोहर कुमार झा ने बताया कि आईजी पंकज दराद से सकारात्मक बात हुई है। इसलिए आज हमलोगों द्वारा आमरण अनशन रद्द कर दिया है । मामले के बारे में इन्होंने बताया कि बहेरा थाना क्षेत्र में 4 अगस्त की रात्रि एक महिला के साथ बलात्कार हुआ था ,जिसकी शिकायत स्थानीय बहेरा थाना एवं महिला थाना शिकायत दर्ज करने में आनाकानी कर रहे थे। मानवाधिकार इमरजेंसी हेल्पलाइन एसोसिएशन दरभंगा के जिला अध्यक्ष मनोहर कुमार झा के द्वारा दबाव बनाया गया तब 6 अगस्त को बहेरा थाना कांड दर्ज कर लिया। परंतु बहेरा थाना द्वारा अब तक अपराधी को पकड़ने में नाकाम रही। 14 अगस्त को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय पर सत्याग्रह आंदोलन किया गया। तत्पश्चात वरीय पुलिस अधीक्षक को बार बार आवेदन देने के बाद भी भी अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। उल्टे अपराधियों द्वारा पीड़ित के परिवार को धमकी दे रहे है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…