Home Featured किसानों की योजनाओं पर दलाल बिचौलियों का कब्जा बर्दाश्त नहीं : माले। 
September 4, 2019

किसानों की योजनाओं पर दलाल बिचौलियों का कब्जा बर्दाश्त नहीं : माले। 

दरभंगा:अखिल भारतीय किसान महासभा व भाकपा(माले) के सयुंक्त नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को छोड़ जिले के अन्य क्षेत्रों को अकाल क्षेत्र घोषित करते हुये सुखाड़ राहत देने, फसल क्षति मुआवजा देने, किसान सम्मान निधि की राशि सभी किसानों-बंटाईदारों को देने, पिरडी के कृषि सलाहकार को हटाने, फसल क्षति मुआवजा वितरण में अनुश्रवण को अनिवार्य करने, आदि सवालों को लेकर जिला कृषि कार्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। बहादुरपुर प्रखंड कार्यालय में जुटकर जुलूस के शक्ल में प्रदर्शनकारी जिला कृषि कार्यालय पहुंचे और जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यालय के अंदर ही घुस गए और जिला कृषि पदाधिकारी के चैम्बर को ही घेर लिया और वहीं पर धरना पर बैठ गए। प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, किसान महासभा के जिला अध्यक्ष शिवन यादव, खेग्रामस जिला अध्यक्ष जंगी यादव, माले जिला स्थायी समिति सदस्य नंदलाल ठाकुर,प्रवीण यादव, विनोद सिंह, गणेश महतो, हरि पासवान इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद आदि ने किया। हजारों के हुजूम में जिला कृषि कार्यालय में प्रदर्शन से पूरा कृषि कार्यालय में हड़कम मच गया। आक्रोशित किसान-बटाईदार ” किसानों की योजनाओं में दलाल-बिचौलियों के वर्चस्व नहीं चलेगा।” बाढ़ प्रवाभित इलाके के अलावे अन्य शेष इलाके को अकाल क्षेत्र घोषित करो” कृषि सलाहकार-किसान समनव्यक की कमीशनखोरी बंद करो” आदि नारा लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों की जिक कृषि पदाधिकारी से वार्ता हुई। जिला कृषि पदाधिकारी ने वर्षा की स्थिति पर नजर बनाए होने की बात कहते हुए जल्द ही सुखाड़ पर निर्णय लेने की बात कही। वहीं ओलावृष्टि में क्षति हुए फसल का मुआवजा एक सप्ताह में चले जाने की बात कही। वहीं किसानों के योजनाओं में पारदर्शी व्यवस्था बनाने का आश्वासन आंदोलकारियों को दिया। उसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…