Home Featured शहरी क्षेत्रों के 98 स्कूलों में एनजीओ के तहत बनेंगे मध्यान भोजन।
September 4, 2019

शहरी क्षेत्रों के 98 स्कूलों में एनजीओ के तहत बनेंगे मध्यान भोजन।

दरभंगा:जिले के शहरी क्षेत्र में अब एचएम मध्यान भोजन स्कूलों में संचालन नहीं करेंगे विभाग अब जिले शहरी क्षेत्र में एनजीओ को मध्यान भोजन की जिम्मेदारी दिया गया है ।जिले शहरी क्षेत्रों कुल98 प्राथमिक विद्यालय है।शहरी क्षेत्र में 98 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के लिए 9 सितंबर से मध्यान भोजन का संचालन एनजीओ के माध्यम से किया जाएगा। शहरी क्षेत्र के स्कूलों में मध्यान भोजन की जिम्मेवारी एकता फाउंडेशन नई दिल्ली को दिया गया है। इस संबंध में समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तथा प्रभारी मध्यान भोजन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार देव कन्हैया ने दी। उन्होंने शहरी क्षेत्र के सभी प्रधानाध्यापकों को आदेश दिया है कि 8 सितंबर तक पूर्व की भांति मध्यान भोजन का संचालन किया जाएगा एवं 9 सितंबर से इसका संचालन एनजीओ द्वारा किया जाएगा। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को आदेश दिया है कि मध्यान भोजन संबंधित शेष राशि यथाशीघ्र मध्यान भोजन के खाते में हस्तांतरित कर दिया जाए। जिले में मध्यान भोजन के संचालन के लिए एकता फाउंडेशन द्वारा मध्यान भोजन संचालन के लिए स्थल का भी चयन कर लिया गया है ।संस्था की ओर से कहा गया है कि जिले की सबसे अंतिम छोड़ मब्बी में स्थल चयन मध्यान भोजन संबंधित योजना के संचालन के लिए किया गया।

Share

Check Also

एक दशक बाद जिला परिषद को मिला जेई, जिप अध्यक्ष ने सौंपा नियुक्ति पत्र।

दरभंगा: गुरुवार को दरभंगा जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष सीता देवी ने जिला परिषद के अ…