पाग और मखान की माला से सांसद ने राज्यपाल को किया सम्मानित, रखी मांगे।
दरभंगा: शनिवार को दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर बिहार के राज्यपाल महामहिम फागु चौहान से मिलकर मिथिला के पारंपरा अनुसार पाग, मखाना के माला, और चादर से सम्मानित किया।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए पार्टी के मीडिया प्रभारी ने बताया कि
तदोपरांत सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र दरभंगा के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और विभिन्न मांगों को रखा। श्री ठाकुर ने महामहिम से दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाया जाय।
वहीं श्री ठाकुर ने कहा अपने विधायक काल में बेनीपुर विधानसभा के घोंघिया के महारानी पोखर पर सरकारी डिग्री कॉलेज का भवन बनवाया था आज तक उसमें पढ़ाई शुरू नहीं हुई है। इसमें जल्द से जल्द पढ़ाई शुरू की जाय।
श्री ठाकुर दरभंगा स्थित दोनों विश्वविद्यालय के जमीन को सीमांकन कराने की मांग किया।
साथ ही दरभंगा स्थित पुअर होम के नेत्रहीनों बच्चों के लिए नए आवासीय भवन बनाने की मांग किया। पुअर होम से सम्बन्धित कई समस्याओं को राज्यपाल के समक्ष रखें। विश्वविद्यालय के अंदर जो भी कर्मचारी आउटसोर्सिंग पर काम कर रहें हैं उनको संविदा पर किये जाने की भी माँग भी की।
एक दशक बाद जिला परिषद को मिला जेई, जिप अध्यक्ष ने सौंपा नियुक्ति पत्र।
दरभंगा: गुरुवार को दरभंगा जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष सीता देवी ने जिला परिषद के अ…