Home Featured उत्पाद विभाग की छापेमारी में तहखाने से बरामद हुआ 17 कार्टन शराब, महिला गिरफ्तार।
September 4, 2019

उत्पाद विभाग की छापेमारी में तहखाने से बरामद हुआ 17 कार्टन शराब, महिला गिरफ्तार।

दरभंगा: पुलिस द्वारा लगातार शराब बरामदगी की जा रही है। इसी को देखते हुए इसके लिए विशेष रूप से कार्यरत उत्पाद विभाग भी कभी कभार अपनी सक्रियता दिखा देता है। महीने में एकाध बार शराब कहीं न कहीं से बरामदगी जरूर दिखा कर विभाग की नाक बचा लेने का प्रयास भर भी जरूर कर लिया जाता है।
उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रुहेलागंज, नूनथरवा मोहल्ले के एक घर में बने तहखाने से 17 कार्टन शराब बरामद किया गया है। उत्पाद विभाग के अधीक्षक गणेश प्रसाद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रूहेलागंज मोहल्ले में लालबाबू महतो शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर कर रहा है। जब उसके घर में छापामारी किया गया तो घर के अंदर रूम में एक तहखाना बना हुआ था। जिसमें शराब की बोतलें रखता था, ताकि किसी को पता नहीं चल सके। तहखाने के अंदर से 17 कार्टन में 263 लीटर शराब की बोतलें बरामद की गई है। अवैध शराब कारोबारी लालबाबू महतो तो फरार हो गया, लेकिन उसकी पत्नी सोनी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापामारी दल में संजय कुमार, प्रवीण कुमार सत्यार्थी, मुकेश कुमार यादव, मयंक प्रसन्न, पप्पू कुमार यादव, वेंकटेश कुमार, शिवानी चंद्रा, रिमझिम कुमारी शामिल थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…