Home Featured मुहर्रम एवं गणेश पूजा को लेकर डीएम-एसएसपी ने की शांति समिति की बैठक।
September 5, 2019

मुहर्रम एवं गणेश पूजा को लेकर डीएम-एसएसपी ने की शांति समिति की बैठक।

दरभंगा: विभिन्न थाना एवं अंचल स्तर पर बैठकों के साथ गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक बुलायी गयी। बैठक में जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कहा कि इस वर्ष श्रीगणेश पूजा एवं मुहर्रम त्यौहार साथ-साथ मनाये जाने का संयोग प्राप्त हुआ है और यह अवसर दोनों सम्प्रदाय के लोगों के लिए पूर्ण सद्भावपूर्ण वातावरण में एक-दूसरे का सहयोग करते हुए दोनों पर्व-त्यौहारों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने का अवसर है। उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला का इतिहास काफी समृद्ध रहा है। यहाँ गंगा-जुमनी संस्कृति का अनूठा उदाहरण देखने को मिलता है। इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि श्रीगणेश पूजा विसर्जन एवं मुहर्रम का ताजिया जुलूस के अवसर पर पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवान एवं पदाधिकारी की तैनाती की गई है। सभी पूजा पंडालों एवं अखाड़ों पर पुलिस बल की मुस्तैद रहेंगे। इस मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे। जिला शांति समिति सभा का संचालन राकेश कुमार गुप्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर दरभंगा द्वारा किया गया। इस बैठक में विनोद दूहन, वीरेन्द्र प्रसाद, पुष्पेश कुमार, अनोज कुमार, उमाकांत पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…