Home Featured तीन बच्चों के पिता अपने चचेरी बहन को लेकर फरार।
September 6, 2019

तीन बच्चों के पिता अपने चचेरी बहन को लेकर फरार।

दरभंगा: मानवाधिकार इमरजेंसी सोशल हेल्पलाइन के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत कुमार के कार्यालय में शिव शंकर पासवान बहादुरपुर निवासी एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने मीडिया को बताया कि शिव शंकर पासवान जो बहादूरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के रहने वाले हैं ।इनकी पुत्री को इन्हीं का अपना भतीजा प्रभाकर आनंद जो आवास सहायक के पद पर सिंहवाड़ा प्रखंड में कार्यरत थे उन्होंने संपत्ति के लालच में अपने ही चचेरी बहन को बचला फुसलाकर अन्यत्र लेकर भाग गया था। श्री पासवान इस बावत बहादुरपुर थाना में कांड संख्या 346/19 अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस के दबाव में प्रभाकर आनंद एवं इनके परिवार वालों ने लड़की को 8 अगस्त को कोर्ट के हवाले करा दिया। जहां एक वकील लड़की को लड़की के परिजन से मिलने नहीं दिया और लड़की को अपने मुताबिक 164 का बयान करा कर कोर्ट से रिश्तेदारों को नहीं सौंप कर वकील ही अपने साथ अपने घर लेकर चले गए। श्री कुमार ने बताया कि लड़की उस वक्त से संभवतः अभी तक लड़का प्रभाकर आनंद के साथ ही रहा रहा है। वकील के घर पर लड़की नहीं दिख रही है। इस सारे मामले में शायद वकील ही पैसे के लालच में सारे कारनामों को अंजाम देता रहा है । अभिजीत कुमार ने बताया कि आवेदक कहना है कि कोर्ट के कई वकीलों से जानकारी लिया की क्या लड़की वकील के घर जाने के लिए कोर्ट इजाजत देती है तो उन्होंने इन्हें बताया कि कोर्ट किसी भी परिस्थिति में वकील के घर जाने की इजाजत नहीं देती ।लड़की को किसी रिश्तेदार के यहां ही या फिर उसी लड़के के परिवार के साथ रहने की इजाजत देती है। इस सारे मामले में आवेदक का आरोप है कि वकील के द्वारा ही सारा कहानी रचा गया है। अभिजीत कुमार ने आगे बताया के प्रभाकर आनंद पूर्व से शादीशुदा है और इनके दो पुत्र एवं एक पुत्री है। फिर भी संपत्ति के लालच में शादीशुदा लड़की को प्रभाकर आनंद के माता, पिता एवं परिवार के अन्य सदस्य के साथ मिलकर यह कारनामा किया है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…