Home Featured अब सांसद सुविधा केंद्र में सांसद के चल रहे योजनाओं की जानकारी आसानी से ले सकेंगे आमजन।
September 7, 2019

अब सांसद सुविधा केंद्र में सांसद के चल रहे योजनाओं की जानकारी आसानी से ले सकेंगे आमजन।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: जिले में पहलीबार सांसद सुविधा केंद्र शुरू हो रहा है। यह सुविधा केंद्र सांसद औऱ जनता के बीच एक सेतु का कार्य करेगा और योजनाओ में पारदर्शिता भी रहने की उम्मीद जतायी जा रही है।
दरअसल पहलीबार जिला मुख्यालय में सांसद सुविधा केंद्र बन रहा है जो लगभग एक हफ्ते में तैयार हो जाने की संभावना है। यह सुविधा केंद्र समहरणालय परिसर स्थित जिला योजना कार्यालय के निचले तल्ले पर बन रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते जिला योजना पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि उक्त केंद्र में सांसद के चल रहे योजनाओं की जानकारी आमजनों को मिल सकेगी। सांसद के प्रतिनिधि इस केंद्र में मौजूद रहेंगे जो लोगों को जानकारी देंगे। सांसद खुद भी आमजनों से इस केंद्र में आकर मिल सकते हैं। उनके बैठने की भी व्यवस्था यहां रहेगी।
इससे पूर्व ऐसी व्यवस्था नही थी और पहली बार इसतरह का सांसद सुविधा केंद्र बन रहा है जिसकी अनुशंसा दरभंगा के पूर्व सांसद कीर्ति आजाद ने की थी। कार्य करवा रहे कर्मी ने बताया कि रंग रौगन आदि करके यह कमरा एक हफ्ते में तैयार हो जाएगा।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…