Home Featured सांसद ने की दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत चलाये जा रहे कार्यो की समीक्षा।
September 7, 2019

सांसद ने की दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत चलाये जा रहे कार्यो की समीक्षा।

दरभंगा : सांसद गोपालजी ठाकुर ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत चलाये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में अधीक्षण अभियंता सुनील दास से लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कनीय अभियंता तक शामिल थे। समीक्षा बैठक में अभियंताओं को कार्य में तेजी लाने की बात कहते हुए सांसद ने कहा कि हर घर और खेत में बिजली पहुंचाये जाने के बिना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के न्यू इंडिया का संकल्प पूरा नहीं होगा। सांसद ने कहा कि वैसे परिवार जो बिना बिजली के जीवन व्यतीत कर रहे थे अब उनके जीवन में अंधेरा दूर करने का समय आ गया है। क्योंकि केन्द्र में अब गरीबों और किसानों की मोदी सरकार है और ऐसे लोगों को सुलभ व स्वच्छ बिजली पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। बैठक में अधीक्षण अभियंता सुनील दास ने सांसद को बताया कि कैम्प लगाकर विभाग की ओर से किसानों से 5539 आवेदन लिये गये थे। जिनमें से 2575 किसानों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही शेष बचे 2964 किसानों को दिसम्बर 2019 तक कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जायेगा। वहीं आईपीजीएस योजना के तहत दरभंगा शहर के लक्ष्मीसागर में निर्माणाधीन पावर स्टेशन के संबंध में अभियंताओं ने सांसद को आश्वस्त किया कि अक्टूबर माह तक इस योजना का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। वहीं सांसद ने लहेरियासराय स्थित बिजली विभाग के जमीन पर पावर सब स्टेशन निर्माण के लिए निर्देशित किया। वहीं सांसद ने इसी योजना के तहत दरभंगा शहर के कादिराबाद स्थित बिजली विभाग के जमीन पर सब स्टेशन बनाये जाने पर अपनी सहमति जतायी।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…