Home Featured 14 सितंबर को योग का स्वरूप एवं उसकी प्रासंगिकता विषयक सेमिनार का होगा आयोजन।
September 8, 2019

14 सितंबर को योग का स्वरूप एवं उसकी प्रासंगिकता विषयक सेमिनार का होगा आयोजन।

दरभंगा:सीएम कॉलेज,दरभंगा के संस्कृत विभाग तथा भारत विकास परिषद् , विद्यापति शाखा,दरभंगा के संयुक्त तत्त्वावधान में दिनांक 14 सितंबर,2019 को योग का स्वरूप एवं उसकी प्रासंगिकता विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में पूर्वाह्न 10:00 बजे से किया जाएगा,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ,नई दिल्ली के सांख्य-योग विभाग के अध्यक्ष एवं प्राध्यापक डॉ मार्कंडेय नाथ तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में आने की स्वीकृति दी है।प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में आयोजित सेमिनार का उद्घाटन मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर जीवानंद झा करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर रामनाथ सिंह तथा मुख्य वक्ता के रूप में भारत विकास परिषद् ,दरभंगा के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार उपस्थित होंगे।सेमिनार की तैयारी के उद्देश्य से आज प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में महाविद्यालय में एक बैठक हुई,जिसमें डॉ आर एन चौरसिया,प्रोफेसर मंजू राय, डॉ अमरेंद्र शर्मा,डॉ भक्तिनाथ झा,अनिल कुमार,विनय कुमार दुबे तथा बिपिन सिंह आदि ने भाग लिया।
आयोजन सचिव डॉ आर एन चौरसिया ने बताया कि सेमिनार में संस्कृत, दर्शनशास्त्र,इतिहास, मनोविज्ञान सहित अन्य सभी विषयों के शोधार्थी,विद्यार्थी तथा शिक्षक भाग ले सकते हैं। सेमिनार में भागीदारी नि:शुल्क है,जिसमें भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी संस्कृत विभाग से संपर्क कर सकते हैं।सेमिनार में आलेख प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को पेपर प्रजेंटेशन का प्रमाण पत्र तथा शेष प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…