Home Featured शोभायात्रा के साथ गणपति बप्पा की मूर्ति विसर्जित।
September 11, 2019

शोभायात्रा के साथ गणपति बप्पा की मूर्ति विसर्जित।

सिंहवाड़ा : साथ दिवसीय श्रीगणेश महोत्सव सह श्रीमद्भागवत कथा के समापन के बाद बुधवार को भव्य शोभायात्रा के साथ गणपतिधिराज की मूर्ति का बुधनद नदी के बाबा बटेश्वर नाथ घाट पर गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।

बाबा बटेश्वर नाथ धाम सिंहवाड़ा में आयोजित किए गए गणेश उत्सव सह श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम में हर रोज भागवत कथा का आयोजन किए जाने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाते थे। सोमवार को भागवत समापन के बाद मंगलवार को वृहद भंडारा आयोजित किया गया था। बुधवार को बटेश्वर नाथ धाम से श्री गणेश जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर शोभायात्रा में श्रद्धालु अबीर गुलाल उड़ाते हुए गणेश जी की जयकारा कर रहे थे। शोभायात्रा सिंहवाड़ा चौक, लालपुर चौक, प्रखण्ड कार्यलय, दमन जी के पौखर, कटास बाजार, होते हुए पुनः बटेश्वर नाथ धाम पर पहुंची। यहां से शोभायात्रा में शामिल गाजे बाजा को अलग कर दिया गया और गणपति बप्पा की मूर्ति सिंहवाड़ा पुलिस प्रसाशन के भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बुधनद नदी के बटेश्वर नाथ घाट ले जाई गई। वहीं मूर्ति का विसर्जन कर दिया गया। इस मौके मनोज चौधरी,सुजीत राय, रिझन राय, शेखर बिहारी,रविन्दर भगत,पवन पांडेय,रामकुमार कुशवाहा,ललित राय, कुमार अभिषेक, राजेश राउत, रंजीत ठाकुर,राजु राउत,ज्ञानेदु पांडेय,प्रेम भगत,राजीव चौरसिया, सरपंच नारायण महाराज,मिथलेश भगत,कृष्ण झा,बच्चन राउत,आनंद मिश्रा मिलन राजा राम भगत,सुरेश लहेरी,सहित बहुत सारे ग्रामीण मौजूद रहे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…