Home Featured 30 सितंबर तक छात्रों का ऑनलाइन डाटा उपलब्ध कराना होगा : अपर सचिव।
September 12, 2019

30 सितंबर तक छात्रों का ऑनलाइन डाटा उपलब्ध कराना होगा : अपर सचिव।

दरभंगा : 13 अगस्त को बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर सचिव गिरवर दयाल सिंह ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2019 एवं 20 के लाभुक आधारित योजनाओं की राशि एनआईसी द्वारा विकसित ई लाभार्थी पोर्टल एवं शिक्षा विभाग के लिए विकसित मेघा स्पॉट सॉफ्टवेयर से केंद्रीयकृत रूप में सीधे लाभुकों के बैंक खातों में अंतरित करने हेतु जिले के सभी लाभुकों का आंकड़ा लाभार्थी सूचना संग्रहण प्रपत्र में भरकर इंट्री कराने के लिए कहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से तिथि निर्धारित कर दिए गए है। विद्यालय के सभी छात्र लाभार्थी सूचना संग्रहण प्रपत्र उपलब्ध कराना 14 अगस्त तक विद्यालयों द्वारा भरे गए प्रपत्र हस्ताक्षर के साथ प्रखंड कार्यलय में उपलब्ध कराना है।30 अगस्त तक भरे हुए प्रपत्र प्रखंड स्तर पर इंट्री करा कर 15 सितंबर तक इंट्री किए हुए लाभुकों का विवरण को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा द्वारा सत्यपन कर 30 सितंबर तक का समय दिया गया है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा एवं योजना ने बताया कि लाभुक आधारित योजना जो छात्रों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा दिया जा रहा है ससमय पूरा कर लिया जाएगा।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…