Home Featured अल्पसंख्यक प्रोत्साहन राशि हेतु छात्राओं से बैंक खाता की मांग।
September 12, 2019

अल्पसंख्यक प्रोत्साहन राशि हेतु छात्राओं से बैंक खाता की मांग।

दरभंगा : मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत वर्ष 2019 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्चतर माध्यमिक) पटना से इन्टर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण जिला के 1829 अल्पसंख्यक छात्राओं हेतु 15000.00 (पन्द्रह हजार) रूपये की दर से कुल 2,74,35,000.00 (दो करोड़ चौहत्तर लाख पैतीस हजार) का आवंटन जिला को सीएफएमएस(CFMS) के माध्यम से प्राप्त हो चुका है।वर्ष 2019 में प्रथम श्रेणी उर्त्तीण सभी अल्पसंख्यक छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे अविलम्ब अपना आधार लिंकेड  अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड(IFSC CODE)  सहित की छायाप्रति, मार्कशीट की छायाप्रति के साथ अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्राचार्य के पास जमा करें।सभी विद्यालय प्रधान जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के पत्रांक – 596 दिनांक – 08.07.2019 के आलोक में उपरोक्त कागजात जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय को शीघ्र अग्रसारित करें, ताकि छात्राओं के खाता में प्रोत्साहन की राशि ट्रॉसफर की जा सके।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…