Home Featured स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय ने जारी की तिथि।
September 12, 2019

स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय ने जारी की तिथि।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत सभी अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर कहा है कि स्नातक प्रथम खण्ड ( 2019-22 ) में नामांकन हेतु ऐसे छात्र-छात्राओं, जिन्होंने आनलाइन आवेदन किया है तथा अद्यतन नामांकन नहीं ले पाये हैं, उनके नामांकन अपने महाविद्यालय में सम्बन्धित विषयों में रिक्त बचे सीटों के विरुद्ध कर लिया जाय। छात्रों को रिक्त सीटों की सही जानकारी प्राप्त हो सके इस हेतु सभी महाविद्यालयों के सभी विषयों की रिक्तियां विश्वविद्यालय वेबसाइट पर डाली जा रही है। पत्र के अनुसार सभी प्रधानाचार्य अपने अपने महाविद्यालय की विषय बार रिक्त सीटों को सूचना, सूचना- पट पर प्रर्दशित करें एवं महाविद्यालय के वेबसाइट पर भी डालें ।ताकि छात्रों को नामांकन हेतु विभिन्न महाविद्यालयों का अनावश्यक चक्कर न काटना परे। अपडेट के क्रम में ऐसा पाया गया है कि ऐसे छात्रोंं का भी नामांकन महाविद्यालयों द्वारा ले लिया गया है जिनका आनलाईन आवेदन के समय पेमैंट अपडेट नहीं हो पाया था। ऐसे छात्रों का नामांकन नहीं लिया जाय। छात्रों को सलाह दी जाती है कि नामांकन अन्तिम दौर में पहुंच चुकी है ।इसीलिए जिन महाविद्यालयों में उनके विषय में सीट रिक्त हैं सूची से देखकर वहां अपना नामांकन दिनांक 18-09-2019 तक सुनिश्चित करा लें। निर्देशानुसार सूचित करना है कि स्नातक प्रथम खंड (2019-21) में दिनांक 18-09-2019 के बाद नामांकन बन्द हो जायेगा। प्रथम चक्र में आवेदन करने वाले छात्र-छात्रा जिन्होंने तीन मेधा सूची एवं दो स्पाट- नामांकन में अपना नामांकन अद्यतन नहीं ले पाए और जिन्हें द्वितीय चक्र में नामांकन हेतु आवेदन करने का अवसर विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया है। वैसे छात्र-छात्रा अपने च्वाईस के महाविद्यालय में यदि सीट रिक्त नहीं है तो जहां सीट रिक्त दिखाई पड़ता है वहां नामांकन करा लें अन्यथा इस सत्र में वे नामांकन से वंचित हो जायेंगे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…