Home Featured जनविरोधी नए मोटर वाहन कानून को वापस ले मोदी सरकार : धीरेन्द्र।
September 12, 2019

जनविरोधी नए मोटर वाहन कानून को वापस ले मोदी सरकार : धीरेन्द्र।

दरभंगा:भाकपा माले दरभंगा ज़िला कमिटी की बैठक ज़िला कार्यालय,पंडासराय में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने किया। बैठक में बाढ़ सुखाड़ से त्रस्त किसानो पर चर्चा के साथ साथ राशन-किरासन की समस्या को लेकर विभिन्न प्रखंडों से रिपोर्ट ली गयी। पूरे ज़िला में राशन सूची में अराजकता का माहौल है और वितरण में लूट मची है। बलात्कार-हत्या के खिलाफ हुए चर्चित आंदोलन की अगुवाई करने वाले पर मुकदमा करना लोकतंत्र की हत्या है। यदि उसे वापस नहीं लिया गया तो निर्णायक आंदोलन होगा।

बैठक में बोलते हुए पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि मोदी सरकार ने जनता को लूटने और पुलिस राज़ स्थापित करने के लिए नया मोटर वाहन कानून लाया है।जुर्माना बढ़ाने से ट्रैफिक चेतना नहीं आती है,बल्कि यातायात को लेकर बड़े पैमाने पर शिक्षण-प्रशिक्षण चलाने की जरूरत है।
बैठक में वरिष्ठ नेता आर के सहनी, लक्ष्मी पासवान, नंद लाल ठाकुर,अभिषेक कुमार, अशोक पासवान, जंगी यादव, भूषण मंडल, शनिचरी देवी, शिवन यादव, बैद्यनाथ यादव, प्रो कल्याण भारती प्रिंस राज, अमित पासवान, मिथिलेश्वर सिंह,भोला पासवान सहित कई लोग शामिल थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…