Home Featured बैंक प्रबंधक के साथ बैठकर खाता को करवाएं सुधार : डीएम।
September 12, 2019

बैंक प्रबंधक के साथ बैठकर खाता को करवाएं सुधार : डीएम।

दरभंगा : जिला के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम  द्वारा आज पुनः छुटे हुए बाढ़ पीड़ितों परिवारों को जीआर की राशि के भुगतान में तकनीकी अड़चने आने की कारणों की समीक्षा किया गया।

अंचलाधिकारी द्वारा बताया गया कि छूटे हुए बाढ़ पीड़ितों के बैंक खाता में गड़बड़ी रहने के चलते भुगतान की कार्रवाई बाधित हो रही है। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को संबंधित बैंको के शाखा प्रबंधको के साथ बैठक करके बैंक खातें में त्रुटि का निराकरण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि एलडीएम एवं सभी बैंक प्रबंधको को उनके स्तर से निदेश दे दिया गया है। उन्होंने ये बातें कार्यालय प्रकोष्ठ में एक बैठक आयोजित करके कही है।
इस बैठक में अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, नगर आयुक्त श्री घनश्याम मीणा, प्रशिक्षु सहायक समाहर्त्ता विनोद दूहन, सभी प्रखण्डों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, सहायक आईटी मैनेजर आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…