Home Featured जदयू जिला अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुने गए अजय चौधरी।
September 13, 2019

जदयू जिला अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुने गए अजय चौधरी।

देखिए वीडियो भी।

वीडियो देखने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें 👆

दरभंगा: जदयू को शुक्रवार को नए जिलाध्यक्ष के रूप में एक तेज-तर्रार नेता मिला है दरभंगा के जदयू कार्यालय पर हुए संगठनात्मक चुनाव में कुल 3 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया।नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद 2 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा वापस ले लिया, जदयू कार्यालय में दोपहर 11 बजे  कार्यकर्ताओं के समक्ष जदयू नेता प्रो० विनय कुमार चौधरी अजय ने 18 सेट में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया ।जिसमें वर्तमान जदयू जिला अध्यक्ष सुनील भारती के साथ 17 प्रखंड अध्यक्ष उनके प्रस्तावक बने। उनके नामांकन से पूर्व जदयू के गंगा प्रसाद सिंह एवं विपुल राय ने भी अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था। दोनों को जब यह पता चला कि जदयू नेता विनय कुमार चौधरी अजय ने भी अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया, तभी यह दोनों अपना नामांकन वापस ले लिया ।इस प्रकार से सुनिश्चित समय अवधि में सिर्फ एक प्रत्याशी का ही नामांकन पर्चा दाखिल हुआ ।जांच उपरांत इनका नामांकन पर्चा सही पाया गया ।जिसके बाद डॉ विनय कुमार चौधरी अजय निर्विरोध जदयू के जिलाध्यक्ष घोषित किए गए। उनके घोषणा के बाद जदयू कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों ने डॉ विनय कुमार चौधरी अजय को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया । चुनाव के दौरान पार्टी की तरफ से रामविलास मंडल निर्वाचन पदाधिकारी एवं जियाउद्दीन खान पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे। चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के बाद डॉ विनय कुमार चौधरी अजय अपने पैतृक गांव हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पिता और जदयू के वरिष्ठ नेता रहे दिवंगत उमाकांत चौधरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के दौरान जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…