Home Featured पत्रकार के साथ मारपीट के मामले में रामभद्रपुर पंचायत के मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज।
September 13, 2019

पत्रकार के साथ मारपीट के मामले में रामभद्रपुर पंचायत के मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज।

दरभंगा : शुक्रवार को बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय पर एक दैनिक अखबार के संवाददाता विनय कुमार को, रामभद्रपुर पंचायत के मुखिया के  उज्जवल झा के द्वारा पीट दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए संवाददाता विनय कुमार ने बताया कि 12 सितंबर 2019 को मुखिया उज्जवल कुमार के विरुद्ध अपने अखबार में एक खबर लिखा था। खबर छपने से बौखलाए मुखिया ने अपने सहयोगियों के साथ  केएमटेक स्थित मेरे आवास पर आकर गाली गलौज किया। संवाददाता विनय कुमार के अनुसार उस समय वह अपने आवास पर मौजूद नहीं थे और  शुक्रवार को समाचार संकलन के लिए प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच रहे थे तो उन्हें मुख्यालय के गेट पर रोककर गाली-गलौज देते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया ।इसी बीच उज्जवल कुमार अपने हाथ में रखे गमछा से जान मारने की नियत से गला में लपेटकर खींचने लगा ।जब तक रिपोर्टर संभलता उससे पहले ही स्कूटी से गिर गया ।मुखिया अपने समर्थकों के साथ लात जूता से मारने लगा । वही रिपोर्टर ने आरोप लगाया हैै कि मारपीट के दौरान उनकेेेेे गले से 10 ग्राम का सोने का चेन भी छीन लिया गया , और जाते-जााते धमकी देते गया कि मेरा भाई क्रिमिनल है बाद में तुमको दुनिया से ही उठा लेंगे।

उक्त मामले पर जब मुखिया उज्जवल कुमार से मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उक्त रिपोर्टर मेरे साथ ब्लैकमेल कर रहे थे ।मैंने उनके मां के ऑपरेशन में पैसे दिया था जो काफी समय के बाद भी वापस नहीं किए। उसी के संदर्भ में बात कर रहा था मैंने उनके साथ मारपीट नहीं किया है ।मुझे जानकारी मिला की थाने एफआईआर किया गया है तो  मैंने भी अपने पत्नी के माध्यम से थाने आवेदन दिया है।और मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…