Home Featured सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज की निंदा करते हुए दोषियों पर करवाई की मांग।
September 14, 2019

सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज की निंदा करते हुए दोषियों पर करवाई की मांग।

दरभंगा: शनिवार को सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य ललन चौधरी एवं श्याम भारती ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि पश्चिम बंगाल में एसएफआई एवं जनवादी नौजवान सभा के द्वारा संयुक्त रूप से रोजगार और शिक्षा के अधिकार के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन के ऊपर पश्चिम बंगाल के तृणमूल कॉंग्रेस की सरकार ममता सरकार की पुलिस द्वारा आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज एवं दमन की कार्रवाई की निंदा करते हुए दोषियों पर अभिलंब कार्रवाई की मांग किया है। पश्चिम बंगाल में बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज मैं सैकड़ों की संख्या में छात्र युवा घायल हुए हैं । जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है । कई घायलों का स्थिति चिंताजनक है ।इसी तरह बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के दैनिक अखबार के पत्रकार विनय कुमार पर किया गया हमला की निंदा करते हुए इस हमले में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग किया। दोनों नेताओं ने कहा कि आज मोदी, नीतीश के राज्य में जन आंदोलन को दबाने के लिए हमले किए जा रहे हैं। यह हमला जनतंत्र पर हमला है ।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…